Loading...
अभी-अभी:

मंदिरों से निकल कर पुलिस थाने में भगवान ने किया रात्रि विश्राम

image

Oct 4, 2018

विजय श्रीवास्तव : अमूमन पुलिस थाने में या तो पुलिसकर्मी नजर आते हैं या फरियादी जो अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास जाते हैं लेकिन दमोह जिले के एक गांव में विमान पर सवार होकर मंदिरों से भगवान पुलिस थाना पहुंचे सुनने में जरूर अटपटा है लेकिन इस गांव में एक परंपरा है कि यहां भगवान कुछ दिनों के लिए मंदिरों से बाहर निकल कर प्रजा का हाल जानते हैं इसी कड़ी में जब पुलिसकर्मियों ने आग्रह किया तो भगवान पुलिस थाने भी जा पहुंचे साथ ही उन्होंने पुलिस थाना रात्रि विश्राम भी किया।

बता दें जिले के मड़ियादो गांव के सभी प्रमुख मंदिरों में विराजे भगवान इन दिनों मन्दिर छोड़ कर नगर भ्रमण पर है मान्यता है कि पितृ पक्ष अवधि में भगवान अपनी प्रजा और भक्तों का हाल जानने गांव का भ्रमण करते है और यजमान के निवेदन पर ठहर कर उसके घर विश्राम कर भोजन प्रसादी पाते है। मन्दिरो से निकले भगवान सुंदर विमान में विराजकर भक्तों के कंधों पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ नदी नालों के घाटों पर जलविहार उपरांत ग्राम में भ्रमण किया।

इसी क्रम में मड़ियादो थाना पुलिस प्रभारी श्याम बेन और स्टाफ के आग्रह पर सभी भगवानों के विमान थाने पँहुचे जहां पुलिस कर्मियों द्वारा आवभगत की गयी।  साथ ही सभी ने मिलकर भगवान की सेवा की। मडियादो पुलिस थाना में यह परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है। बता दे की ग्राम के सरकार, भगवान धनुषधारी सरकार सहित जानकी रमण सरकार, बालाजी सरकार ,लक्ष्मी नारायण, राधा भल्लभ और मुरली मनोहर भगवान की झांकियां प्रतिवर्ष ऐसे ही प्रजा का हाल जानने ग्राम का भ्रमण करने के लिए पितृपक्ष में निकलती है।