Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस का विवाद मामला पहुँचा दिल्ली, पुलिया निर्माण के दौरान दो नेताओं में हुआ था विवाद

image

Oct 4, 2018

शिवराम बर्मन : कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेताओं में पुलिया निर्माण के दौरान कथित 4 लाख रुपये को भुगतान विवाद मामले ने बड़ा रूप ले लिया है, जिसका निपटारा करने दिल्ली से पर्यवेक्षक और मंडला डिंडौरी प्रभारी विक्रम पांडे को भेजा गया है। आपको बता दें कि पूरा मामला बजाग जनपद क्षेत्र के सरवाही पंचायत का है जहाँ कांग्रेस विधायक ओमकार ने अपनी विधायक निधि से सरवाही गाँव 10 लाख की पुलिया बनाने के लिए अनुमोदन किया था। जहाँ मटेरियल सप्लाई को लेकर 4 लाख रुपये आहरित किया गया।जिसमे पैसा निकालने का दबाव बनाने का आरोप काँग्रेस ब्लाक अध्यक्ष लोकेश पटेरिया ने जनपद अध्यक्ष रुदेश परस्ते पर लगाया गया था जिसने बडे विवाद का रूप ले लिया था।मामला शिकवा शिकायत का जनपद,थाना और फिर एस पी कार्यालय तक जा पहुँचा था।

यही नही इस मामले में बीते दिनों एस डी ओ पी कार्यालय में देर रात कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम अपने समर्थकों के साथ हंगामा मचाते हुए कैमरे में कैद हुए थे वही मामले की जानकारी काँग्रेस कार्यालय भोपाल सहित दिल्ली तक जा पहुँची ।जिसे शार्ट आउट करने पांडे डिंडौरी पहुँचे। पांडे ने डिंडौरी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में डिंडौरी के नेताओ का आपसी विवाद सामने आया है। दोनो पक्षो को बुलवाकर उनका पक्ष सुना जाएगा। और उसे जल्द शार्ट आउट किया जाएगा।

विक्रम पांडे का कहना था कि जैसा कि आप जानते है कि चुनावी समय है और दोनो पक्षो में आपसी वाद बिवाद सार्वजनिक होने से कांग्रेस पार्टी के लिए ये ऐसा विषय है जिसे शीध्र वर्क आउट करने आवश्यक है। अंत में डिंडौरी मंडला प्रभारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी भी के द्वारा अनुशासनहीनता बर्दास्त नही की जाएगी फिर चाहे वो जो भी हो।