Loading...
अभी-अभी:

उमरियाः गोपाष्टमी और स्वामी जी का जन्मोत्सव, चांदी से तुलादान कार्यक्रम का आयोजन

image

Nov 6, 2019

दिनेश भट्ट - उमरिया जिले के हनुमंतकुंज आश्रम में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी और स्वामी जी का जन्मोत्सव। स्वामी जी के जन्मोत्सव पर आयोजित चांदी से तुलादान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पंहुंचे श्रद्धालु। पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद। उमरिया जिले के ग्राम छपड़ौर में स्थित हनुमन्तकुंज आश्रम में गोपाष्टमी और स्वामी जी के जन्मोत्सव पर आयोजित चांदी से तुलादान कार्यक्रम में क्षेत्र सहित आसपास के कई जिलों से हजारों की तादात में श्रद्धालु पंहुंचे। जहां बड़े ही धूमधाम से अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी श्री संत शरण जू महाराज का 91वें जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान आयोजित चांदी से तुलादान कार्यक्रम में जनसहयोग से स्वामी श्री संत शरण जू महाराज को पहले लड्डुओं से और फिर चांदी से तौला गया।

तुलादान कार्यक्रम को देखने के लिए करीब 40 हजार लोगों ने लिया भाग

हम आपको बता दें कि प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की 8वीं तिथि गोपाष्टमी के अवसर पर स्वामी श्री संत शरण जू महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता। यह पहला अवसर था जब श्रद्धालुओं ने जनसहयोग से स्वामी जी का चांदी से तुलादान किया है। इस भव्य जन्मोत्सव और तुलादान कार्यक्रम को देखने के लिए करीब 40 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। स्वामी श्री संतशरण जू महाराज के कार्यक्रम को अच्छा खासा रोमांचक बनाने के लिए आयोजन  समिति ने विशेष इंतजाम किये गए। जहां चांदी से तुलादान के दौरान ड्रोन एवं चार्टर्ड विमान के माध्यम श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं के रहने एवं भोजन की खास व्यवस्था की गई। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी मानपुर के.के. त्रिपाठी खुद पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेहतर कार्य किया और पूरे कार्यक्रम में मौजूद भी रहे, जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हो पाई।