Loading...
अभी-अभी:

नेपानगरः भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण पर चला शासकीय जेसीबी

image

Jun 19, 2019

मनीष जायसवाल- नेपानगर के समीप ग्राम असीर में मस्जिद कमेटी की जगह पर बने मेवाती ढाबे को हाईकोर्ट के आदेश के बाद नेपानगर एसडीएम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमींदौज कर दिया गया। सुबह से ही ग्राम असीर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी करने के लिए पुलिस बल सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचने लगे थे। लगभग 50 से अधिक पुलिस बल एवं राजस्व  विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर आई, पटवारियों के 50 से अधिक दल ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्ण की। कार्यवाही से पूर्व पुलिस अधिकारियों ने बल को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के निर्देश दिए गए। मामला दो वर्षों से लंबित होने और अतिक्रमण के विरुद्ध ग्रामीणों में काफी रोष होने के चलते प्रशासन में अतिक्रमण हटाने से पहले ही सभी तैय्यारियां पूरी कर ली थी। लगभग ढेड़ वर्ष पूर्व भी मस्जिद कमेटी की जमीन पर बने इस मेवाती ढाबे को हटाने के लिए ग्रामीणों ने ढाबे पर पत्थरबाजी कर उसे तोड़ने की कोशिश की थी। जिसमें ग्राम असीर के 27 महिला-पुरूषों पर प्रकरण पंजिबद्ध किया गया था। तभी से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन था।

डेढ़ वर्ष से न्यायालय में लंबित था अतिक्रामण का मामला

नेपानगर के समीप ग्राम असीर में मस्जिद कमेटी की जमीन पर बने मेवाती ढाबे पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद नेपानगर एसडीएम ने कार्यवाही कर हटाया। डेढ़ वर्ष से न्यायालय में लंबित मामले में अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए गए। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बुरहानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पति सहित असीर के भाजपा नेता का नाम इस मामले से जुडने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया। ढाबा संचालक महिला ने जिला पंचायत अध्यक्ष पति पर कई आरोप लगाए। ढेड़ वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने मस्जिद कमेटी की जमीन पर बने ढाबे को हटाने के लिए चक्का जाम तक कर दिया। जिस पर ढाबा संचालक ने ग्राम के 27 लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत तक दर्ज करवाकर जिला कलेक्टर कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की थी।

अतिक्रमण हटाने आए अधिकारियों को ढाबा संचालक के गुस्से का करना पड़ा सामना

अतिक्रमण हटाने आए अधिकारियों को ढाबा संचालक के गुस्से का सामना करना पड़ा। ढाबा संचालक महिला ने एसडीएम सहित पुलिस विभाग पर पैसे लेकर सांठगांठ करने का आरोप लगाया। कार्यवाही के पूर्व नेपानगर एसडीएम ने ढाबा संचालक महिला को कोर्ट के आदेश की कापी तक दिखाई, जिसे वह मानने से इंकार करने लगी। जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर महिला पुलिस द्वारा ढाबा संचालक महिला को बल प्रयोग कर ढाबे से बाहर निकालना पडा। जिसके बाद महिला की तबीयत बिगडने के चलते बुरहानपुर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।