Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः 'सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत

image

Aug 5, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- जनता की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की है। शहर व ग्रामीणों की समस्याएं सुनने, समझने व उनके तत्काल समाधान के उद्देश्य से 'सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की है। वहीं इस कार्यक्रम के तहत कैबीनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ग्वालियर शहर में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी व उनका मौके पर ही समाधान किया। उसके लिए वहां मौजूद अधिकारियों को आदेशित भी किया है।

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भारी संख्या में मंत्री के जन चौपाल में पहुंचे

दअरसल 'आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान ग्वालियर शहर के शब्द प्रताप आश्रम पर जन चौपाल लगाकर किया गया है। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी वह मौजूद थे। वहीं शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भारी संख्या में मंत्री के जन चौपाल में पहुंचे और अपनी समस्या विधवा पेंशन, परित्यकता पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, पानी की समस्या, राशन ना मिलने की समस्या मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को बताई। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को इसका तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए। आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत दोपहर 3 बजे तक मंत्री की चौपाल चली। इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।