Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः अब गंदे पानी में हानिकारक सब्जी उगाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई  

image

Aug 5, 2019

अजहर शेख- मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत दुग्ध आहार  के मिलावटखोरों पर जैसे गाज गिरी है, वैसा ही कुछ अब सब्जी उगाने वालों पर भी गिरने वाली है। उस कार्रवाई के बाद अब नाले किनारे गंदे पानी में हानिकारक सब्जी उगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार को इंदौर में स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने हानिकारक सब्जी उगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जहरीली और हानिकारक सब्जी को लेकर प्रशासन का रवैया सख्त

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे खुद सब्जी बेचते थे और जानते हैं कि आज के वक्त में किस तरह की हानिकारक सब्जी लोगों तक पहुंच रही है। अब तक केवल सिथैटिक दुध और दुग्ध पदार्थों को लेकर कार्रवाई की गई। वहीं मिलावट करने वाले लोगों पर रासुका भी लगाई गई है, लेकिन अब जहरीली और हानिकारक सब्जी को लेकर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये सब्जियां नाले किनारे गंदे पानी में उगाई जाती हैं जो कि शरीर के लिए बेहद हानिकारक होती है। हालांकि इस तरह की सब्जी को नष्ट करने के लिए पूर्व में एनजीटी ने निर्देश भी दिए थे और सब्जियों को नष्ट भी किया गया था। लेकिन अब फिर से लोगों ने नाले किनारे सब्जी को उगाना शुरू कर दिया है। लिहाजा, अब ऐसे किसानों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं।