Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में बढ़ा अपराधों का ग्राफ, नाबालिक अपराधियों से पूछताछ जारी

image

May 18, 2018

देश के साथ प्रदेश में लगातार नाबालिक अपराधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और इस ग्राफ का आंकड़ा इंदौर में सबसे अधिक है यदि हम पिछली घटनाओं के बारे में बात करे तो इंदौर में दस से अधिक घटनाएं हुई लेकिन उन सभी में अपराध को अंजाम देने वाले बदमाश नाबालिक है 
फिलहाल पुलिस जहां कुछ अपराधियों के बारे में नाबालिक आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है वहीं कुछ नाबालिक आरोपियों को पकड़ कर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है।

थाना क्षेत्र में से लगातार गायब हो रही सायकल
पहला मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में से लगातार साइकल चोरी हो रही थी और इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एरोड्रम पुलिस ने क्षेत्र के ही कुछ नाबालिक युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा और जब पूछताछ की तो पता चला कि नाबालिक आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। नाबालिक आरोपियों के पास से पंद्रह से ज्यादा साइकल एरोड्रम पुलिस ने बरामद की है पूरे मामले में पूछताछ जारी है साथ ही पकड़े गए आरोपी ने अपने अन्य चोर साथी के साथ सायकल चोरी करना कबूल किया और सायकल चोरी की वारदात में शामिल अपने अन्य साथी के नाम पते बताये पुलिस ने सभी चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी रखी है उन चोरों से और भी चोरी की वारदात के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है फिलहाल पकड़े गए चारों आरोपी नाबालिक है।

नाबालिग करता था ट्रक कटिंग
वही दूसरा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र का सामने आया है बताया जा रहा है कि भवरकुआं थाना क्षेत्र में ट्रक कटिंग की वारदातें लगातार सामने आ रही थी और उन्ही शिकायतों को हल करने के लिए भवरकुआं पुलिस क्षेत्र सर्चिंग कर रही थी इसी दौरान भवरकुआं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र में एक 15 साल का बच्चा वारदातों को अंजाम दे रहा है इसी पर कार्रवाई करते हुए भवरकुआं पुलिस ने 15 वर्षीय बच्चे को गिफ्तार कर पूछताछ की तो उसने ट्रक कटिग की वारदातों को करना कबूल कर लिया है वहीं जब पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह चोरी की वारदातों को नशा करने के लिए करता था फिलहाल इस आरोपी को भी सुधरने के लिए बाल सुधार गृह भेजा है।

युवक ने रूममेट की चाकू से की हत्या
वहीं तीसरा मामला परदेशी पुरा थाना क्षेत्र का है परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक हत्या की वारदात समाने आई थी, हत्या की वारदात को अंजाम जिस व्यक्ति ने दिया था वह नाबालिक आरोपी बताया जा रहा है कि मृतक दीपक के साथ पढ़ने वाले युवक ने ही चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी जिस युवक ने दीपक की हत्या कि उससे पुराना विवाद चल रहा था और इसी विवाद के बाद दीपक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई फिलहाल परदेशीपुरा पुलिस पूरे मामले में जाँच कर रही है और नाबालिक बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

नाबालिगों के लिए गतिविधियां
वहीं जिस बाल सुधार गृह में इन नाबालिकों को रखा जाता है वहां पर इन नाबालिक अपराधियों को काफी कुछ सिखाया जाता है साथ ही जो नाबालिक अपराधी यहां पर आते है उन्हें सबसे पहले पढ़ाया जाता है और उसके बाद रोजाना उन्हें अलग अलग गतिविधि सिखाई जाती है। साथ ही इन नाबालिक अपराधियों को रोज योगा और व्याव्याम भी करवाया जाता है साथ ही इन नाबालिक अपराधियों को पढ़ने के लिए रोजाना एक टीचर भी आती है जो इन्हें विभिन्न विषय के बारे में जानकारी भी देती है। वहीं इन नाबालिक अपराधियों को बाहर के जीवन के बारे में भी जानकारी दी जाती है  साथ ही बताया भी जाता है कि किस तरह से बाहर के लोगो सेव्यवहार किया जाता है।

40 प्रतिशत आरोपी नाबालिग
वहीं इस पूरे मामले में जब इंदौर डीआईजी से बात की गई तो उनका कहना था कि निश्चित तौर पर इंदौर में अभी तक जितने भी अपराध हुए उन अपराधों में 40 प्रतिशत नाबालिक आरोपी थे और इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है, इसको लेकर इंदौर पुलिस जल्द ही एक एप लांच करने वाली है जिसमें नाबालिक युवाओ को सही और गलत की जानकरी दी जायेगी।साथ ही जो युवा इस तरह के अपराध को अंजाम दे रहे है। उनका रिकार्ड भी बनाया जा रहा है जिन नाबालिक आरोपियो के खिलाफ चार से पांच अपराध दर्ज है उनकी जानकरी निकालकर करवाई की जायेगी।

इंदौर में अपराध का बढ़ता ग्राफ
इंदौर पुलिस भी लगातर इंदौर का जो अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है उसको लेकर चिंतित है वही जिस तरह से अपराध की और युवा और नाबालिकों के कदम बढ़ रहे है उन्होंने भी पुलिस की मुसीबत और बढ़ा दी है वहीं समाज के सामने भी एक चुनौती रख दी है कि आने वाले समय में किस तरह से युवा पीढ़ी को संस्कार दिए जाए जिससे की जो युवा अभी से लाइम लाइट की चाहत में अपराध को अंजाम देकर जल्द से जल्द आमिर बना चाहते है उन्हें काफी कुछ समझने की जरूरत है।