Loading...
अभी-अभी:

मेघनगर में गैस रिसाव से मची अफरा तफरी, कई इलाके आए चपेट में!

image

Mar 20, 2018

मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ट्रेंट केमिकल प्लांट में गैस रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। प्लांट में फैली गैस ने आसपास के बढ़े इलाको को अपनी चपेट में ले लिया, गैस के फैलाव के चलते आसपास के आदिवासी ग्रामीण किसानों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा। गैस की वजह से लोगों को आंखों में जलन और खांसी की शिकायत भी होने लगी थी। 

जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन इस ट्रेन केमिकल फेक्ट्री में एसिड़ से भरे टेंकर आते है और खाली हो कर चले जाते है। रोज की तरह आज जब कृष्णा फास्केम से एसिड़ से भरा टेंकर खाली होने ही आया था आॅपरेटर द्वारा रिफलिंग के लिए टेंकर से पाइप जोड़ा और उसे चालू किया तभी अचानक टेंकर से एसिड़ रिसने लगा और ऑपरेटर के पैर पर गिरा आॅपरेटर टेंकर छोड़ भागने लगा जिसके चलते आॅपरेटर का पैर भी जल गया। और सारा केमिकल जमीन पर बहने लगा बहने से चारो और धुँआ सहित गैस उठने लगी जिससे सारा वातावरण प्रदूषित हो गया और कोहरा जैसा दिखने लगा जिससे अफरा तफरी मच गई। 

बाद में जब देखा गया तो गलती एसिड से भरे टेंकर की और कम्पनी आॅपरेटर की सामने आई टेंकर में पेकिंग के चार बोल्ड की जगह 3 ही बोल्ड लगे थे यह आपरेटर को देखना था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था की देखते ही लोग खबरा गए तभी मौके पर मौजूद कम्पनी के कर्मचारियों ने स्थिति को सम्भाला और बड़ी घटना घटित होने से बच गई। वहीं आपरेटर का जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज करवाया। कोई भी जनहानी नही हुई। 

जिले के एक मात्र औद्योगिक क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब सलफ्यूरिक एसिड से उठी गैस ने आसपास के बढ़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। गैस के रिसाव से आसपास के आदिवासी रहवासियों को अपना घर छोड़कर खुले इलाके में जाना पड़़ा। करीब 2 घंटों तक गैस का इलाके में असर रहा। जिसके चलते लोगों को आंखों में जलन की शिकायत हुई। 

ट्रेंट केमिकल में हुए हादसे को लेकर प्लांट प्रबंधन ने कंपनी के कर्मचारी की लापरवाही को स्वीकारते हुए सलफ्यूरिक एसिड के बहने की वजह से गैस का गुबार बनने का दावा किया। साथ ही आगे से इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए निगरानी समिति बनाकर काम किया जायेगा।  

मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ों के प्लांट चल लगे हैं लेकिन इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले ज़हर ने आदिवासी किसानों के साथ मेघनगर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आज हुई घटना के बाद भी जिला प्रशासन के जिम्मेदार पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को कार्रवाई के लिये सक्षम एजेंसी बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे है।