Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः फुटबॉल और क्रिक्रेट खिलाड़ियों की पहल से शहर हो गया हराभरा, ग्रीन टाइगर्स फोर्स के युवा वृक्ष लगा के कर रहे जागरूक

image

Sep 17, 2019

युवराज गौर - मध्यप्रदेश का यह बैतूल जिला जो एक समय में मिनी पचमढ़ी के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज बैतूल शहर की हालत ऐसी हो गई है कि दिन प्रतिदिन टेम्परेचर बढ़ रहा  है, जिसका कारण लगातार हरे-भरे जंगलों की कटाई बताई जा रही है। फिर वह सड़क बनने की वजह हो या बढ़ता शहरीकरण हो पेड़ कटते ही जा रहे हैं। जिसकी चिंता किसी को नहीं हुई, पर  इन्ही सब बातों को देखते हुये बैतूल के कुछ फुटबॉल खिलाड़ियों ने एक अनोखी मिशाल कायम की। जहाँ उनके द्वारा 1406 वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

ग्रीन टाइगर अब तक करीब 1400 पेड़ लगा चुके

ये तीस लोगों की टीम है जो कि ग्रीन टाइगर के नाम से जानी जा रही है। इस टीम में फुटबाल और क्रिकेट के प्लेयर शामिल हैं। इस ग्रीन टाइगर की टीम ने जब काम शुरु किया था, उस समय सूरज आग उगला करता था। इस भरी गर्मी जून माह से काम करने की शुरुआत की  और अभी तक करीब 1400 पेड़ लगा चुके हैं। पानी की किल्लत को देखते हुये शहर में करीब 60 सोखफिट बना चुके हैं। जिसके माध्यम से करीब तीन लाख लीटर पानी जमीन में जा चुका। इतना ही नहीं, ये ग्रीन टाइगर्स फोर्स अपने द्वारा लगाए गए पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड भी लगा रही ताकि उनके द्वारा लगाए गए पेड़ों को कोई नुकसान न पहुंचा सके। इन युवाओं की सोच तारीफ के काबिल है जो कि बिना किसी शासन प्रशासन के सहयोग राशि के बिना, शहर हो फिर से हरा भरा कर दिया, परन्तु सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी     उनके द्वारा किये जाने वाले वृक्षारोपण जीवित नहीं रह पाते हैं।