Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : मिड-डे मिल के 650 चावल के बोरे पोहा फैक्ट्री से बरामद

image

Sep 12, 2019

विनोद शर्मा : खाद्य अपूर्ति मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में मिड डे मिल के 650 चावल के बोरों के मामले की जांच ठंड़ी पड़ी हुई है। प्रशासन 31 अगस्त को 650 बोरे मिड डे मिल के चावल के पकड़े थे। इन्हें सप्लाई करने करने वाली समग्र विकास समिति को इसीलिए आवंटित किया गया था कि वह स्कूल में बच्चों को मिड डे मील के खाने में भेजा जा सकें। लेकिन इस चावल को पुरानी पोहा फैक्ट्री से बरामद किया गया है। 

आकांक्षा समग्र विकास समिति द्वारा चावल को बाजार में बेचा
प्रारंभिक तौर पर जांच हुई तो पता चला है कि आकांक्षा समग्र विकास समिति द्वारा चावल को बाजार में बेचा गया। छापे के बाद आकांक्षा समग्र विकास समिति ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बताया है कि चावल के लिए इस गोदाम में रखा गया था। लेकिन ये नहीं बता पाए कि मिड-डे मील की किचन शिवपुरी रोड पर संचालित है, तो फिर 16 किलोमीटर दूर शहर के दूसरे छोर पर फैक्ट्री में क्यों रखा था। साथ ही चावल को सरकारी बोरों से निकालकर प्राइवेट बोरो में भरकर क्यों रखा गया था। इस मामले में कलेक्टर ने उन आधिकारियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए है, जिन्होनें सिर्फ उस समय छापेमार कार्रवाई करके शांत बैठ गए थे। 

पोहा फैक्ट्री से बरामद किया पोहा
कलेक्टर ने अब नए सिरे से इस मामले की जांच अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को सौपी है। बता दें कि बीतें दिनों प्रशासन की टीम ने शहर के गदाईपुरा की एक पोहा फैक्ट्री में रेड की थी। जिसमें बच्चों को खाने के लिए दिए जाने वाले चावल को एक पोहा फैक्ट्री से बरामद किया था।