Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर नगर निगम ने शहरों के चौराहों पर शुरू कराया पेंटिंग का काम

image

Jan 22, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर नगर निगम शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास करने में जुटी हुई है। स्वच्छता अभियान के तहत ही ग्वालियर नगर निगम ने शहरों के चौराहों और अन्य जगह पर लगे पेड़ों के ऊपर पेंटिंग का काम शुरू कर दिया है। 

इसके पीछे उद्देश्य है कि पेड़ों के तने बेरंग नजर आते हैं जब पेंटिंग उन पर हो जाएगी तो वह आकर्षक लगेंगे और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी करेंगे। इसके बारे में ग्वालियर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि स्मार्ट सिटी और क्लीन सिटी के तहत सभी चौराहों और दीवारें को साफ और सुथरा बनाए रखने के लिए विभिन्न तरह के अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। चौराहों पर जहां कावड़ से जुगाड़ और लकड़ी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। वहीं दीवारों पर शानदार पेंटिंग की गई है जो कि अलग-अलग विषयो पर संदेश दे रही है ,उसी कड़ी में शहर के प्रमुख मार्गों पर पड़ने वाले पेड़ों को पेंट कराया जा रहा है ,ताकि वह सुंदर दिखे और लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े।