Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : तेज बारिश से फैल रही मौसमी बीमारियां, मरीजो की संख्या मे इजाफा

image

Sep 11, 2018

विनोद शर्मा - ग्वालियर चंबल संभाग मे इस बार हुई रिकार्ड बारिश ने जहां लोगो को पानी की किल्लत से निजात दी है तो अधिक बारिश से अब मौसमी बीमारिया फैलने लगी है। अंचल इस समय वायरल की चपेट है, हालात यह है कि इलाके के सबसे बडे अस्पताल जयारोग्य मे मरीजो की संख्या मे इजाफा होता जा रहा है चिकित्सको का कहना है कि मौसम मे लगातार हो रहे उतार चडाव के चलते भी लोग वायरल बुखार का शिकार हो रहे है।

सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि अगर किसी घर मे एक भी व्यक्ति को वायरल हो जाता है तो समूचे घर के सदस्यो के भी इसकी चपेट मे आने की सम्भावना है। जयारोग्य अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजय पाल सिंह का कहना है कि किसी भी बुखार को हल्के मे न लें क्योकी अगर सर्दी खांसी के साथ तेज बुखार रहने के साथ साथ सांस लेने मे परेशानी आ रही हो तो तत्काल चिकित्सक से मिले ऐसे मे स्वाइन फ्लू भी हो सकता है।

दरअसल मे ग्वालियर मे 2015 और 2016 स्वाइन फ्लू बडे स्तर पर फैला था जिसमे समूचे अंचल मे 50 से भी ज्यादा लोगो की मौते हो चुकी थी लिहाजा स्वास्थ महकमा अभी से लोगो के स्वास्थ को लेकर सतर्क हो गया है।