Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में 4 दिनों से लगातार बारिश जारी, खुल सकते हैं तिघरा के गेट

image

Jul 26, 2018

विनोद शर्मा :  ग्वालियर में पिछले चार दिनो से लगातार बारिश हो रही है लेकिन अभी तिघरा जलाशाय फुल नही हो पाया है माना जा रहा है कि जिस तरह से मानसून ने दस्तक दी है उसके आधार पर इस साल कम से कम तिघरा के गेट खुल सकेंगे। हालांकि लोगो को पानी की समस्या का सामना अभी भी करना पडेगा क्योंकी महापौर का कहना है कि अब ऐसी रणनीति तैयार की जा रही है ताकी आने वाले मुसीबतो के दिनों के लिए पानी सहेज के रखा जा सके इसके लिए फिलहाल एक दिन छोडकर पानी सप्लाई किया जाएगा।

ग्वालियर में पिछले पांच साल पहले तिघरा के गेट खुले थे लेकिन उसके बाद मानसून की बेरुखी के चलते तिघरा में पानी ही नही आ पाया था जैसे तैसे अन्य बांधो से तिघरा में पानी भरा जा रहा था ताकि ग्वालियर शहर के लोगो की प्यास बुझाई जा सके। तिघरा में जून के प्रथम सप्ताह में महज 10 दिन का पानी शेष बचा था लेकिन गनीमत है कि इस बार मानसून ने अपनी उपस्थिति ठीक तरीके से दर्ज कराई जिसके चलते तिघरा में 7 माह का पानी आ गया है।

माना जा रहा है कि इस तरह से अगर मानसून मेहरबान रहा तो इस साल तिघरा के गेट खुल सकते है। हालांकि लोगो को पानी की समस्या से निजात मिलते नही दिख रही है क्योंकी अभी ग्वालियर में एक दिन छोडकर एक दिन पानी सप्लाई किया जा रहा है और महापौर साहब का कहना है कि तिघरा भले ही भर जाए लेकिन एक दिन छोडकर पानी देने का सिलसिला जारी रहेंगा क्योकी आने वाले दिनो के उन्हे पानी सहजना पडेगा।