Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में डॉक्टरों की 2 दिन से हड़ताल जारी, मरीजों को हो रही परेशानी

image

Jul 25, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर, नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पिछले 2 दिनों से हड़ताल जारी है जिसके चलते आज हड़ताल के तीसरे दिन जयारोग्य अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को उठानी पड़ रही है जो आसपास के जिलों से आ रहे हैं हड़ताल के चलते ना तो उनकी कोई भी जांच ठीक ढंग से हो पा रही है और ना ही डॉक्टरों की कमी के चलते उनका उपचार हो पा रहा है हड़ताल के कारण परेशान हो रहे मरीजों से हमारे संवाददाता धर्मेंद्र शर्मा ने बात की।

ग्वालियर अस्पताल में हड़ताली जूनियर डॉक्टरों पर सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए एस्मा के तहत मामला दर्ज किया है तो वहीं गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन ने कार्रवाई करते हुए 5 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है जिसके विरोध में सभी जूनियर डॉक्टरों ने अपना सामूहिक इस्तीफा मेडिकल कॉलेज के डीन को भेजा था जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए सभी को हॉस्टल खाली करने के लिए 6 घंटे का अल्टीमेटम दिया है लेकिन सरकार के कड़े रुख के बावजूद भी जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती एकजुट होकर वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे हड़ताली डॉक्टरों से हमारे संवाददाता धर्मेंद्र शर्मा ने बात की।