Loading...
अभी-अभी:

आयकर रिटर्न ना भर पाने के कारण शिक्षक परेशान, अधिकारी कर रहे रिश्वत की मांग

image

Jul 25, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के अधिकांश शिक्षक इन दिनों आयकर रिटर्न ना भर पाने के कारण परेशान है। शिक्षकों को 31 जुलाई से पहले अपना आयकर भरना अनिवार्य है लेकिन शिक्षा विभाग के आहरण और संवितरण अधिकारी द्वारा फॉर्म 16 नहीं दिए जाने के कारण यह शिक्षक अपना आयकर रिटर्न नहीं भर पा रहे हैं।

कुछ शिक्षकों का यह भी कहना है, कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और डीईओ के निर्देश के बावजूद आहरण संवितरण अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहे हैं इसकी शिकायत उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है। शिक्षकों का कहना है कि 31 जुलाई तक आयकर नहीं भरने पर उन पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना आयकर विभाग लगा सकता है। ऐसे में वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं।

समय पर फॉर्म 16 नहीं मिलने के कारण उन्हें आयकर भरने में परेशानी आ रही है। अधिकांश शिक्षकों को फार्म 16 के लिए शिक्षा विभाग के दफ्तरों में चक्कर लगाते देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी मानते हैं कि फार्म 16 कई शिक्षकों को नहीं मिल पाया है लेकिन उनका कहना हैं, कि अगले 2 दिनों के भीतर सभी शिक्षकों को फार्म 16 दे दिया जाएगा। जिससे वे अपना आयकर रिटर्न जमा कर सकेंगे।