Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के किसानों ने शुरू की अनूठी पहल, ग्राहकों को बचा रहे बिचौलियों से

image

Jan 31, 2018

ग्वालियर। ग्वालियर के चार किसानों ने अनूठी पहल शुरू की है वह अपने खेतों में जैविक खेती कर फसल को सीधे बिचौलियों के बजाय खुद ही ग्राहकों को बेच रहे हैं। इससे ना सिर्फ बिचौलियों द्वारा लिया जाने वाला कमीशन खत्म हो गया है, बल्कि किसान और ग्राहक दोनों ही फायदे में है। ग्वालियर के अधिकांश मोहल्लों और कॉलोनियों में आजकल सब्जियों से भरी इस जीप को आमतौर पर देखा जा रहा है। सीजनल सब्जियों जैसे मटर ,सेम, टमाटर और आलू से भरी लोडिंग जीप से लोगों को सब्जियां खरीदते इन दिनों शहर में देखा जा रहा है। दरअसल जिले के बनवार इलाके के चार किसानों ने कृषि स्नातक विशंभर सिंह गुर्जर के साथ मिलकर एक ग्रुप बनाया है। जो अपने खेतों में सिर्फ देशी खाद यानी केंचुआ खाद से उपजाई सब्जियां अपने बागों में उगाता है। बाद में इन सब्जियों को मंडी जाने के बजाए लोगों के बीच बेचा जाता है। इसके लिए कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने भी इन किसानों का साथ दिया है। इन नई पीढ़ी के किसानों की पहुच ग्राहको में भी बनती जा रही है। ग्राहकों को उनके ठिकाने पर ही ताजी और आर्गेनिक सब्जियां मिल जाती है। इन किसानो की लोडिंग जीप पर कृषि महाविधालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे वैनर भी चस्पा है। जिससे लोगो को ये किसान भरोसा दिलाने में सफल हो जाते है,कि उनकी सब्जियो में किसी तरह के कीट नाशको का प्रयोग नही हुआ है। करीब एक पखवाडे से ये चार किसान अपनी छोटी सी जमीन पर सब्जियां उगा रहे है वे सीधे ग्राहको को सब्जियां बेचकर खुद तो फायदे में है ही साथ ही वे ग्राहको को भी बिचौलियो की मार से बचा रहे है ।