Loading...
अभी-अभी:

आचार संहिता लागू होने के बाद ग्वालियर पुलिस ने हर चौराहे पर शुरू की चेकिंग

image

Oct 30, 2018

सुनील वर्मा : ग्वालियर पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद से शहर के हर चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी है जिसके चलते एक कार सवार को चेकिंग के दौरान पकड़ा है जिसके पास से पुलिस को तीन लाख रुपए मिले हैं। जब पुलिस ने कार चालक युवक सिंह इन पैसों का हिसाब किताब पूछा तो वह पैसों का हिसाब किताब नहीं दे पाया वहीं पुलिस ने पैसों को जप्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री पर श्याम के समय पुलिस के द्वारा कारो की चेकिंग की जा रही थी कि तभी ग्वालियर से झांसी की होर रोड से गुजर रहे क्रेशर व्यवसाय दिलीप सिंह गुर्जर को चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोक लिया। जब दिलीप की कार की पुलिस ने चेकिंग की तो एक पैकेट के अंदर तीन लाख रुपए पुलिस को मिले। जब पुलिस ने क्रेसर व्यवसाय से पैसों के बारे में पूछताछ की पैसों का लेखा-जोखा नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस उसे थाने पर ले आई जंहा उससे पूछताछ कर उसके तीन लाख जप्त कर लिए। बताया जा रहा है कि यहां दिलीप सिंह गुर्जर ग्वालियर के एक कांग्रेस के नेता का रिश्तेदार है। वही पुलिस को शक है कि कहीं यहां पैसा चुनाव के चुनाव के लिए उपयोग करने के लिये तो नहीं जा रहा था जिसकी पुलिस कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

मनोज झा, थाना प्रभारी, झांसी रोड थाना-क्रेशर व्यवसाय दिलीप सिंह गुर्जर को चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोक लिया। जब दिलीप की कार की पुलिस ने चेकिंग की तो एक पैकेट के अंदर तीन लाख रुपए पुलिस को मिले। जब पुलिस ने क्रेसर व्यवसाय से पैसों के बारे में पूछताछ की पैसों का लेखा-जोखा नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस उसे थाने पर ले आई जंहा उससे पूछताछ कर उसके तीन लाख जप्त कर लिए।