Loading...

HARDA BLAST: मौत से लड़ रहे हैं ब्लास्ट पीड़ितों के सूने मकान बने चोरों का निशाना

image

Feb 8, 2024

HARDA BLAST UPDATE:मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में पीड़ितों को एक बार फिर धोखा मिला है। जान बचाकर भागे पीड़ितों के सूने घरों में रखा सामान चोरी हो गया। दरअसल, विस्फोट में घायल हुए लोग अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं पटाखा फैक्ट्री के पास रहने वाले कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों से भागे। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर उनके सूने घरों को निशाना बनाकर बदमाशों ने उनके घरों में चोरी कर ली. उधर, नर्मदापुरम रेंज आईजी इरशाद वली का कहना है कि चोरी जल्द पकड़ी जाएगी।

सीहोर जिले की रहने वाली सीमा का कहना है कि उनका मायका हरदा में है। जो की एक पटाखा फैक्ट्री के बगल में है. घर में उसकी मां, भाई-भाभी रहते हैं। वे तीनों कल हुए विस्फोट में घायल हो गये थे, और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जब सीमा अपने मायके पहुंची तो देखा कि गोदरेज के सभी ताले टूटे हुए थे। और गोदरेज में रखा सामान गायब था। आपको बता दें कि आसपास के कई और घरों के भी यही हालात हैं।

MP के हरदा जिला मुख्यालय में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हरदा जिला हिल गया है. हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. हादसा इतना भयानक था कि जिले के करीब 20 किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी, जिसे लोगों ने भूकंप बताया और लोगों के घरों, दुकानों और अन्य इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। आग की लपटें और धुआं दूर तक जा रहा था. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और 184 लोग घायल हो गए हैं.