Loading...
अभी-अभी:

हरदा पुलिस ने 570 किलो विस्फोटक किया जप्त, मामला दर्ज

image

Apr 24, 2018

हरदा पुलिस ने आज हरदा इंदौर ट्रांसपोर्ट मैनेजर की शिकायत पर उसके ऑफिस से 570 किलो विस्फोटक जप्त किया है। इस विस्फोटक में एल्यूमिनियम पाउडर 120 किलो यलो सल्फर 150 किलो और 300 किलो यलो डक्सन जब्त हुआ है।

यह विस्फोटक 18 अप्रैल को इंदौर से राधे कृष्ण एंड संस द्वारा हरदा के मां वैष्णवी फायर वर्क्स के नाम से हरदा भेजा गया था किंतु 5 दिन बीत जाने के बाद भी जब इस विस्फोटक पदार्थ को कोई लेने नहीं आया तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने उक्त फर्म के बारे में पड़ताल की लेकिन उसे ना तो फर्म का कोई ठिकाना मिला और ना ही कोई व्यक्ति। 

ऐसी स्थिति में ट्रांसपोर्ट कंपनी ने इंदौर की राधा कृष्ण एंड संस से इस विस्फोटक के बारे में बताना चाहा तो इंदौर में भी राधा कृष्ण फर्म का कोई पता नहीं चला तब घबराकर कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को इस विस्फोटक के बारे में लिखित शिकायत कर बताया मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने विस्फोटक को जप्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 102 और धारा 5 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक फर्जी फर्म के माध्यम से हरदा कैसे आया अब पुलिस इस पूरे पहलू पर जांच कर उन चेहरों पर से नकाब उतारने का काम करेगी जो फर्जी फर्म के माध्यम से विस्फोटक सामग्री का यह खेल खेल रहे हैं।