Loading...
अभी-अभी:

हार्दिक पटेल ने सरकार पर साधा निशाना , राहुल गांधी को बताया प्रधानमंत्री बनने योग्य

image

Jun 12, 2018

किसान नेता हार्दिक पटेल मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से दौरे पर थे। जहां उन्होंने किसानों की आम सभा को संबोधित किया वहीं कई किसानों से मुलाकात भी की। हार्दिक की मानें तो कपड़ो को लेकर जब व्यापारी उसके भाव तय कर सकता है तो मध्य प्रदेश का अन्नदाता अपनी फसलों के भाव क्यों नहीं तय कर सकता। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक किसान रहते हैं जिनकी अनदेखी की जा रही है उधर हार्दिक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा है कि वो राहुल को पसंद करते हैं और राहुल प्रधानमंत्री बनने योग्य उम्मीदवार हैं। हार्दिक ने कहा कि राहुल के परिवार ने देश के लिए बहुत किया हैं। इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए। तीसरे मोर्चे अटकलों को लेकर हार्दिक ने कहा कि फिलहाल इसकी संभावना  उन्हें कम नजर आ रही है। हार्दिक ने कहा किसान को अन्नदाता बनना है तो उन्हें गुलामी छोड़नी पड़ेगी।

कपड़ा व्यापारी अपने कपड़े का दाम तय कर सकता है किसान अपनी फसलों का दाम क्यो तय नहीं कर सकता। राहुल गांधी मुझे पसंद है और वह प्रधानमंत्री बनने के योग्य उम्मीदवार हैं।क्योंकि उनके परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। किसान गुलामी छोड़ेगा तभी अन्नदाता बनेगा।