Loading...
अभी-अभी:

विद्यालय के हेड मास्टर ने किया शिक्षक वर्ग को शर्मसारः मासूमों के साथ अमानवीय व्यवहार

image

Feb 16, 2019

मुकुल शुक्ला- मध्यप्रदेश में अब स्कूलों के बाहर ही नहीं, स्कूल के अन्दर भी मासूम महफूज़ नहीं हैं।  इस दफा ऐसी तस्वीरें प्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाणे से आई हैं, जहाँ एक नहीं बल्कि एक दर्जन मासूमों बच्चों ने अपने परिजनों के साथ उस हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत की अर्जी लगाईं हैं जो मासूमों के साथ कई दिन से आप्राक्रतिक कृत्य को वक्त दर वक्त अंजाम देता रहा था। 

विद्यामंदिर कहे जाने वालों विद्यालय भी नहीं सुरक्षित मासूमों के लिए

बांदरी थाना के पिठोरिया कस्बे में एक माध्यमिक स्कूल का हेड मास्टर अभय सिंह बुन्देला कई दिनों से स्कूल में मासूम बालकों के साथ घिनौनी हरकत कर उनके शारीरिक अंगों से छेड़खानी कर गलत काम करता रहा। कल भी इस इस हेड मास्टर के नापाक मंसूबों ने एक बालक के साथ इसी हरकत को दोहराया। मासूम दर्द चीख उठा और स्कूल से घर चला गया। यह बात उसने अपने परिजनों को बताई। स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया। देखते ही देखते एक के बाद एक मासूमों बच्चों ने इस हेडमास्टर की इसी हरकत का अपने साथ होने का आरोप लगाया। तेरह मासूमों बच्चों के साथ यह हेडमास्टर इस तरह की घिनौनी हरकत कर चुका था।  हंगामा बढ़ता देख हेडमास्टर ने परिजनों को चेताया। अधिकतर बच्चे अनुसूचित वर्ग से थे। गाँव के कुछ लोगों की पहल के बाद मामला थाणे पहुचा और इस हेडमास्टर के खिलाफ बांदरी थाना में अब प्राथमिकी दर्ज हुई है। फिलहाल आरोपी फरार हैं लेकिन हेडमास्टर की यह हरकत उन स्कूलों पर सवालिया निशान लगाती है जो स्कूल जैसे विद्या के मंदिर में ऐसी हरकत कर शिक्षा जगत के साथ शिक्षकों की कौम को बदनाम कर रहे हैं। इस मसले पर मिडिया के सामने मासूमों के परिजनों ने आरोप लगाये हैं, साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करने की बात की है।