Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा छापामार कार्यवाही, फर्जी चिकित्सक के यहां अवैध रूप से रखी गई दवाईयां बरामद

image

Oct 3, 2019

इऱफान खान - संभागीय मुख्यालय से लगे ग्राम गोरतरा में डॉ. जी.के. पाण्डेय के यहां स्वास्थ्य विभाग के अमले ने छापामार कार्यवाही की। जिसमें कथित फर्जी चिकित्सक के यहां अवैध रूप से रखी गई कई अलग-अलग दवाएं बरामद की गई। खास बात यह रही कि जब स्वास्थ्य अमला कार्यवाही करने पहुंचा तो कथित डॉक्टर स्वास्थ्य अमले के साथ ही भिड़ गया और कार्यवाही का जमकर विरोध किया। पूरे घटना की जानकारी विभाग ने अपने अधिकारियों को दी जिसके बाद 100 डॉयल टीम के साथ कुछ पुलिस कर्मी भी पहुंच गये और कार्यवाही हो सकी। कथित डॉक्टर के खिलाफ लंबे समय से स्थानीय स्तर पर शिकायत मिल रही थी जिसके बाद विभाग ने यह कार्यवाही की।  वहीं कार्यवाही के दौरान कई दवाईयां स्वास्थ्य अमले ने बरामद की है।

डॉ जी.के. पाण्डेय नामक डॉक्टर के क्लीनिक पर कार्यवाही

जिले में सैकड़ों ऐसे डॉक्टर हैं जो बैखौफ मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाने के लिये स्वास्थ्य अमला लगातार कार्यवाही भी कर रहा है, लेकिन आलम यह है कि शहडोल संभागीय मुख्यालय में ही कई ऐसे डॉक्टर हैं। स्वास्थ्य अमले ने जानकारी के बाद कल शाम जिले में संचालित डॉ जी.के. पाण्डेय नामक डॉक्टर के क्लीनिक पर कार्यवाही करने पहुंची तो डॉक्टर शासकीय कर्मचारियों से ही भिड़ गया। कार्यवाही करने पहुंचे बीएमओ राजेश मिश्रा सिंहपुर एवं राकेश श्रीवास्तव प्रभारी रोगोपचार शाखा शहडोल ने उक्त अभद्रता की शिकायत पुलिस से की। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके बाद कार्यवाही हो सकी। उक्त डॉक्टर जी. के. पांडे के यहां से विभाग ने कई  एलोपैथिक दवाईयां जब्त की है।

डॉ. जी.के. पाण्डेय के पास रोगोपचार का रजिस्ट्रेशन नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर जी.के. पाण्डेय के पास बीएमएस की डिग्री है, लेकिन वर्तमान में उनका रोगोपचार का रजिस्ट्रेशन नहीं है। इसके साथ ही क्लीनिक संचालित करने के वैध दस्तावेज भी नहीं है। जिन दवाईयों का उनके द्वारा मरीजों के इलाज के लिये इस्तेमाल किया जा रहा था, उसे इस्तेमाल वह नहीं कर सकते। वहीं डॉक्टर लगातार स्वास्थ्य अमले पर आरोप लगाते हुये नजर आये। स्वास्थ्य विभाग ने उक्त डॉक्टर पर रोगोपचार नियम के तहत कार्यवाही की है। आपको बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने संभागीय मुख्यालय से लगे ग्राम जमुई में भी कार्यवाही की थी। बावजूद इसके जिले में कई ऐसी क्लीनिक संचालित है जिन पर कार्यवाही की दरकार है।