Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया स्वाईन फ्लू से बचाव का अलर्ट

image

Feb 3, 2018

**इदौर।** बदलते मौसम के चलते स्वाइन फ्लू से संबंधित मामले सामने आने लगे हैं। हाल ही में इसके 22 मामले सामने आए। जिसके बाद मरीज़ों के सेम्पल स्वास्थ विभाग ने जांच करने के लिए लेब रवाना किए, जिसमें दो मरीज़ों का सेम्पल पॉजेटिव पाया गया। इंदौर जिले से इसी बीमारी से एक महिला की मौत की बात भी कही जा रही है। **शहर के 19 अस्पतालों को तैयार रहने के आदेश..**. हालांकि स्वास्थ विभाग के मुखिया के अनुसार ठण्ड का प्रकोप कम है, और बताए गए आकड़े जनवरी से अभी जारी महीने के हैं। साथ ही शहर के 19 अस्पतालों को अभी भी विभाग ने तैयार रहने और स्वाइन फ्लू के मरीज़ों के लिए बनाए गए वार्डो को यथा स्थिति रखने के आदेश दिए हैं। विभाग के अंदाजे के अनुसार मरीज़ों की सख्या में इज़ाफ़ा नहीं हुआ है। **बार- बार बदल रहा है मौसम...** दरअसल मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर स्वाइन फ्लु के वायरस एच1 एन1 में सक्रियता दिख रही हैं। 26 जनवरी को महिला की मौत के बाद स्वास्थ विभाग ने स्वाइन फ्ल्यू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जा रही है। एक सप्ताह से बादलों के कारण उमस , तेज धूप से गर्मी व् फिर ठंड पड़ रही है। इस तरह का मौसम स्वाईन फ्ल्यू के वायरस को पनपने के लिए उपयुक्त होता है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक़ संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण, उसकी छींक और खांसी के कारण इसके होने की आशंका बढ़ जाती है। इसका जितना बचाव किया जाए, वही उपचार होगा सर्दी खांसी , जुखाम , गले में खरास , सिरदर्द , बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ़ होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। **पिछले साल सितम्बर में था ऐसा माहौल...** पिछले साल की बात करे तो सितम्बर माह में इस तरह का मौसम हुआ था और स्वाइन फ्ल्यू के मरीजों की संख्या में बढ़त हुई थी। 500 से ज्यादा मरीजों में स्वाइन फ्ल्यू की पुष्टि हुई थी और 40 मरीजों की मौत भी हो गई थी, इसी के चलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है।