Loading...
अभी-अभी:

अपराधियों को सजा दिलाने पुलिस का नया फॉर्मुला

image

Feb 3, 2018

**ग्वालियर**। सबूतों की कमी, गवाहों के मुकरने और विवेचक के तबादले के चलते सही पैरवी न होने के कारण सजा से बचने वाले अपराधियों को सजा दिलाने के लिए ग्वालियर रेंज पुलिस, आंध्रा प्रदेश के विजयवाड़ा मॉडल फॉलो करेगी। इस मॉडल से कोर्ट में चालान पेश होने के बाद इन पहलुओं की सतत् निगरानी के लिए जिले में कोर्ट मॉनीटरिंग सॉफ्टवेयर की शुरूआत की जाएगी। जिसके बाद पूरे प्रदेश में इस फार्मूले को लागू किया जाएगा। **मॉनीटरिंग सिस्टम होगा शुरु...** मध्य प्रदेश पुलिस हत्या, लूट की वारदात के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आती है, और आरोपियों को पकड़ भी लेती है, लेकिन साक्ष्य के अभाव, गवाह के मुकरने तथा अफसरों व पुलिसकर्मियों के तबादले की वजह से कोर्ट में बड़ी संख्या में आरोपी जमानत पर छूट जाते हैं, या बरी हो जाते हैं। ऐसे मे इस मॉनिटिरंग सिस्टम से जिले में कोर्ट केस मॉनीटरिंग सिस्टम शुरू हो जाएंगा। जिससे सजा के गिरते ग्राफ पर अंकुश लग सकेगा। **सभी जानकारी मिलेगी मोबाईल पर...** इस सिस्टम में अपराधियों से लेकर संगीन मामलों की पेशी के पहले ही थानेदार से लेकर फरियादी तक के मोबाइल पर अलर्ट आ जाएगा। कोर्ट में तारीख कब है, तथा किसकी गवाही है, आदि से लेकर सभी जानकारी पहले से मोबाइल पर आ जाएगी।