Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से हुई झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

image

May 26, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं। शहर की गली मोहल्ला हो या फिर कोई कॉलोनी, या फिर कोई गांव हो, ऐसे झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री के आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे। जो आए दिन लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है, लेकिन स्वास्थ्य अमला ना जाने क्यों इन पर प्रभावी कारवाई नहीं कर पा रहा है। इसके कारण इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि जो झोलाछाप डॉक्टर पहले मुट्ठी भर हुआ करते थे, वे अब धीरे-धीरे हजारों की संख्या में पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग में कुछ जगह पर क्लिनिकों को सील किया है

हालांकि स्वास्थ्य विभाग का अमला इन पर लगातार नकेल कसने का दावा करता है लेकिन हर बार कुछ झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई कर सुर्खियां बटोर ली जाती है या फिर स्वास्थ्य महकमे के पहुंचने से पहले ही इन्हें खबर लग जाती है और झोलाछाप डॉक्टर कार्रवाई के समय अंडरग्राउंड हो जाते हैं। बाद में स्वास्थ्य टीम के जाते ही यह उसी इलाके में किसी दूसरी जगह फिर से सक्रिय हो जाते हैं और फिर एक बार लोगों की जान से खिलवाड़ करने लगते हैं। ऐसे में आसानी से इन्हें हर जगह देखा जा सकता है लेकिन जिन पर इन्हें रोकने की जिम्मेदारी है, उन्हें यह नजर नहीं आते। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग में कुछ जगह पर क्लिनिकों को सील किया है लेकिन इन झोलाछाप डॉक्टरों पर पूर्ण तरीके से रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।