Loading...
अभी-अभी:

पेय पदार्थों पर अधिकारियों की कार्रवाई, खाद्य पदार्थ के विक्रेताओं में मचा हड़कंप

image

May 26, 2019

सुनील पासवान : बलरामपुर में नियंत्रक खाद्य औषधि प्रशासन इंद्रावती भवन नया रायपुर के सत्यनारायण राठौर के निर्देश एवं कलेक्टर बलरामपुर संजीव कुमार झा के आदेश के पश्चात आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ने जिले में चलित खाद्य प्रयोगशाला बुलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें जिले के समस्त सील में मौसमी जूस बर्फ की सिल्ली कोल्ड ड्रिंक पानी आम जूस की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। 

विक्रेताओं में मचा हडकंप
बता दें कि सरगुजा संभाग से शुरू होकर या चलित प्रयोगशाला आज बलरामपुर जिला मुख्यालय में पहुंची है जिसके बाद जिले के पेय पदार्थ, वही बिना ब्रांड बिक रहे पेय पदार्थ,खाद्य पदार्थ के विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक
जांच कर रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ने बताया कि सस्ते दामों पर लोगों को जहर पिलाया एवम खिलाया जा रहा है। आज बलरामपुर जिला और रामानुजगंज विकासखंड दो जगह पर कार्यवाही की गई है। अभी बचे बाकी विकासखंडों में भी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 25 नमूनों का संकलित किए गए हैं जिसमें से 9 नमूने अवमानक 2 असुरक्षित 3 मिस ब्रांड पाए गए हैं। जिसको लेकर कार्यवाही चल रही है। 

इन खाद्य पदार्थों पर होगी कार्यवाही
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अवमानक जो पाए गए हैं उनमें से टेस्टिंग कुल मैंगो, कलसः फरसन फ्लोर,गुड़ खुला,फीस रोस्ट पीस, पिलिस बिग पॉइंट स्टोबरी, डिलीशियस मैंगो आइस्क्रीम, डिलीशियस चोकोबार, मिनीकॉन आइस्क्रीम एवम केक खुला पाया गया। इस पर खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।