Loading...
अभी-अभी:

हरदाः आयकर विभाग की नई पहल, वनग्राम में उपलब्ध कराई स्वास्थ्य सुविधाएं

image

Jul 21, 2019

संदेश परे- हरदा रहटगांव वन परिक्षेत्र के वन ग्राम गोराखाल में आयकर विभाग के द्वारा  आदिवासी क्षेत्र ग्रामीणों के इलाज के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब पांच लोगों ने पहुंचकर परीक्षण कराया। केंद्र सरकार की मंशानुरूप आयकर विभाग ने एक पहल की शुरुआत की है। विभाग के जनहित कार्य में महत्त्पूर्व योगदान के लिए अब गांव-गांव में आम जनता की समस्या के लेकर अभियान चल रही है।

गभ्भीर बीमारी वाले को जिला अस्पताल किया गया रेफर

गांव में आयकर विभाग के माध्यम से गांव के हर गरीब परिवार को योजना का लाभ मिले। इस बात को ध्यान में रखते हुये हरदा जिले के गांव गोरखाल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गए। शिविर में आदिवासी के पांच लोगों के हरदा जिले में डॉक्टर ने इलाज किया एवं गभ्भीर बीमारी वाले को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आदिवासी क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कह्ना है कि स्वास्थ्य शिविर में जिला हस्पिटल के डॉक्टर ने इलाज किया है। आयकर विभाग के पहली बार हमारे गांव में यह पहल की है, दस गांव के लोगों का इलाज किया गया है, अच्छी पहली है।