Loading...
अभी-अभी:

बेतवा नदी में भारी मात्रा में अवैध उत्खनन, कई भाजपा नेता समेत उत्तर प्रदेश के रेत माफिया सक्रिय

image

Dec 19, 2018

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही वीना में रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं लखाहार गांव में बेतवा नदी पर भाजपा के कई सरपंच सहित उत्तर प्रदेश के रेत माफिया करीब सात जगह पर रेत निकालने वाली मशीन डालकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं प्रशासन की मिलीभगत के चलते सरकार को करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही है और भानगढ़ पुलिस रेत माफियाओं से पैसे वसूल कर संरक्षण किए हुए हैं।

दरअसल में विधानसभा चुनाव के चलते व्यस्त प्रशासन को देख कर बेतवा नदी पर रेत माफियाओ ने अपने पैर पसार लिए हैं। देखते ही देखते लखाहार सरपंच पप्पू ठाकुर,सिरचौंपी सरपंच थानसिंग,जौध के भाजपा नेता श्रीसाब सहित उत्तर प्रदेश झांसी के रेत माफिया रघुनाथ दुबे ने लखाहार गांव मे बेतबा नदी पर करीब सात रेत निकालने वाली वोड मशीन लगाकर भारी मात्रा मे अवैध खनन कर रेत निकाल रहे है पुलिस और प्रशासन की मिली भगत के चलते सरकार को करोढो के राजस्व का नुकसान हो रहा है प्रतिदिन सेकड़ो ट्राली रेत निकाली जा रही है भानगड़ पुलिस अपने निजी स्वार्थ के चलते रेत माफियाओ को संरक्षण दिये हुये है। करीब एक माह से अवैध उत्खनन किया जा रहा है प्रशासन को अवैध उत्खनन की जानकारी होने के बावजूद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।