Loading...
अभी-अभी:

मामूली विवाद में सात लोगों ने मिलकर की पिता और पुत्र की हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

image

Dec 19, 2018

संदेश पारे - हरदा कलेक्टर आफिस के पास दुधड़ेरी इलाके में आसपड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच बच्चों के बीच हुई लड़ाई को लेकर दोपहर में विवाद हो गया था।जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने 100 डायल को दी थी। लेकिन सूचना होने के तीन घण्टे बाद भी पुलिस मौके नही पहुचीं। जिसके बाद देर रात एक बार दोबारा से इन दोनों परिवार में झगड़ा शुरू हुआ। जिसमें एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

पिता की मौके पर ही मौत

घटना में कमल पिता भूरियाबाबू कुचबंदिया 55 साल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विक्की पिता कमल उम्र लगभग 25 साल को हरदा से रैफर कर दिया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। पिता-पुत्र की मौत के बाद परिजनों ने थाने में आकर हंगामा किया है। मृतक विक्की पूर्व में जिलाबदर का आरोपी रह चुका है। जिस पर भी हरदा थाने में मामले दर्ज है।

मृतक की बहन ने लगाए पुलिस पर आरोप

दोनों मृतक के परिजनों ने घटना के दौरान मौके पर आई पुलिस के जवानों पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है मृतक विक्की की बहन रानी का कहना है कि उसे एक पुलिस वाले ने थप्पड़ जड़ दिए वहीं गाली गलौज भी की। परिजनों का आरोप है कि यदि घटना के समय पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेते हो हत्या की घटना नही होती।

दोनों पक्षों के लोगों को आई चोटें

इस मामले को लेकर पुलिस ने विक्की और कमल की हत्या के मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया है। एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि परिजनों के द्वारा बताए आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। जल्द असरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही मृतक के परिजनों से पुलिस जवान के द्वारा अभद्रता करने के मामले में भी शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। घटना में दोनों पक्ष के लोगो की चोटे आई है।