Loading...
अभी-अभी:

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी दिलाएंगे मजदूरों का हक, कार्यक्रम में हुए शामिल

image

Mar 3, 2019

अज़हर शेख : मंत्री जीतू पटवारी जब से मंत्री बने हैं तब से ही जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं। आज मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्या जानी और उनकी समस्या दूर करने का वादा किया। 

बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी इन दिनों जनता की सेवा उसी तरीके से करते आ रहे हैं जिस प्रकार से पहले भी करते रहे हैं मजदूर संघ के कार्यक्रम में जीतू पटवारी पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसुनवाई का आयोजन कर दिया। इस दौरान एक वृद्ध महिला भी जीतू पटवारी से मिलने आई तो उसे बकायदा स्टेज पर बुलाया गया और उसकी समस्याएं सुनी गई। 

मजदूरों को हाई कोर्ट ने पैसे देने को कह दिया है लेकिन अब भी हाई कोर्ट द्वारा निर्देशित करने पर भी नगर निगम और राज्य सरकार के बीच यह जमीन फंसी हुई है। करीब 300 करोड़ कि यह जमीन है। जिसके पैसे मजदूरों को देना है इसी मांग को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मंत्री जीतू पटवारी ने सभी लोगों की समस्या सुनी यही नहीं उनकी समस्याओं का उसी वक्त निराकरण करने की भी कोशिश की। बाद में मीडिया से भी चर्चा कर उन्होंने जल्द से जल्द मजदूरों को उनका हक दिलाने की बात कही।