Loading...
अभी-अभी:

बेमौसम तूफानी बरसात ने किसानों की फसलों को किया बर्बाद, खेतों में बिछी बर्फ की चादरें

image

Mar 3, 2019

अजय सेन : बीती रात विधानसभा क्षेत्र चौरई के किसानों के लिए मातम में तब्दील हो गई, जब अचानक बेमौसम तूफानी बरसात के साथ लगातार एक से डेढ़ घंटे लगातार ओले बरसे और खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। क्षेत्र में लगी गेहूं, चना, टमाटर की फसलें ओलों की मार से पूर्णतः बर्बाद हो गई। चारों तरफ किसानों में हाहाकार मच गई यहां तक की किसानों का रुदन लोगों से देखा नहीं जा रहा है। 

घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक
प्रातः सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक, राजस्व अमले, तहसीलदार, पटवारियों के साथ किसानों के खेतों में पहुंचे और किसानों को ढांढस बंधाया। विधायक सुजीत चौधरी ने राजस्व अमले से तत्काल खेतों में हुए फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही साथ ही किसानों को शीघ्र ही क्षतिपूर्ति मुआवजा शासन से दिलवाने की बात कही।

ओलों की बरसात से पक्षियों की दर्दनाक मौत
किसानों के साथ साथ वहाँ रहने वाले पक्षियों के लिए भी आफत बन कर आई। अचानक बदले मौसम के मिजाज से तेज़ हवा धुंध बढ़ गई। वहीं बारिश के साथ साथ यहाँ ओलो की भरमार बरसात हुई। इससे पेड़ो में रहने वाले सैकड़ो पक्षियों की दर्दनाक मौत हो गई।

किसानों को उचित मुआवजाद देने की कही बात
बगुला पक्षी यहां पर मृत पड़े हुए है। जबकि कुछ घायल पक्षी दर्द से कराहते नज़र आ रहे है। वहीं चौरई विधानसभा के विधायक सुजीत चौधरी ने अपने क्षेत्र ग्राम अन्य गांव का निरीक्षण किया और उचित मुआवजा देने की बात कही