Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी सांसद ने भूपेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, कहा सरकार प्रतिशोध की भावना से कर रही है कार्य

image

Mar 3, 2019

आशुतोष तिवारी : बस्तर लोकसभा के बीजेपी सांसद ने भूपेश सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। सांसद दिनेश कश्यप ने कहा है कि सरकारी कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।

बस्तर सांसद ने राउरकेला एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी 
दरअसल आज बस्तर सांसद दिनेश कश्यप बस्तर वासियों को मिली नई ट्रेन राउरकेला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे इसी दौरान पत्रकारों के एक सवाल पर सांसद ने कहा कि भूपेश बघेल प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रहे हैं।

भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान वहां वर्तमान कांग्रेस के विधायक को बुलाया गया और उनकी अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भूल गए हैं कि मैं वर्तमान में भी बस्तर का सांसद हूं। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में किसी भी सरकारी कार्यक्रमों और लोकार्पण व भूमि पूजन जैसे आयोजन के दौरान उनके साथ साथ भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी अनदेखी की जाती है जो कि सरासर गलत है।

प्रतिभावान युवाओं को मिले मौका
इसके अलावा दिवंगत महेंद्र कर्मा के पुत्र आशीष शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने को लेकर सांसद ने कहा कि यह सरकार का निजी फैसला है लेकिन प्रदेश में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है उन्हें भी प्राथमिकता देनी चाहिए वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने भी आशीष शर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने पर का कि यह कैबिनेट का मामला है मैं इसमें नहीं जाना चाहूंगा लेकिन इतना कहना चाहूंगा यदि सरकार एक परिवार के प्रति जो कांग्रेस पार्टी से होने के कारण उसे नौकरी दे सकती है तो प्रदेश में नक्सल हिंसा से पीड़ित अन्य परिवार के सदस्यों को जो अशिक्षित भी क्यों ना हो उन्हें भी नाक नौकरी देने की प्राथमिकता रखनी चाहिए।