Loading...
अभी-अभी:

होशंगाबादः किसानों को मिला तोहफा, 10 घण्टे मिलेगी बिजली

image

Feb 28, 2019

देवेंद्र कुशवाहा- सुहागपुर में प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा जय किसान ऋण माफी योजना से लाभान्वित किसानों को ऋण माफी पत्र बांटने 5 घंटे देर से पहुंचे। यहां पहुंच कर सर्वप्रथम विभिन्न कार्यों के  शिलालेखों का शिलान्यास किया। फिर पूजन के पश्चात मंच पर पहुंचे। वहीं किसान दिन भर इंतजार करते रहे 5 घंटे विलंब से आने के बाद भी हजारों किसान बैठे रहे। मीडिया ने देर से आने पर शर्मा जी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, मेरा जिले भर में कार्यक्रम है। सभी किसानों से मिलकर माफी पत्र बांटकर आ रहा हूं। देरी के लिए माफी मांगी और बोले, यह कमलनाथ का भरोसा है, सब खुश हैं जो किसान दिन भर से इंतजार कर रहे हैं। हमने सबसे पहले 200000 तक ऋण माफ किया और अब तक 26 घोषणा पूरी कर चुके हैं। वहीं मोदी जी ने 1500000 रुपए प्रत्येक व्यक्ति के खाते में डालने की बात कही थी, पर आज तक नहीं मिले और हमारे मुख्यमंत्री ने 1 घंटे के अंदर 55 लाख किसानों का ऋण माफ कर दिया। उन्होंने कहा जिनके 3 बैंकों में भी ऋण है, वह 200000 तक माफ होगा। सुहागपुर विधानसभा में 34,000 किसानों की ऋणदाता राशि उनके खातों में पहुंच चुकी है, जो डिफाल्टर के साथ थे, उन्हें भी पैसा डाल दिया गया है। जिला सहकारी बैंक का सबसे पहले और अन्य बैंकों का आज रात तक पैसा डाल दिया जाएगा।

होशंगाबाद आइडियल जिले कि श्रेणी में

प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुये कहा कि यहां बेहतर व्यवस्था शिविर में है। उन्होंने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि सब पात्र किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। यह प्रक्रिया निरंतर चलेगी। अभी 33000 किसानों के खाते में राशि पहुंच चुकी है। 5 मार्च तक 2500000 किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा। एक बड़ी क्रांति है, किसान लाभान्वित होंगे, रोजगार बढ़ेगा, नए अवसर बनेंगे। जिला सहकारी बैंक सोहागपुर की खड़िया सोसाइटी में बड़े पैमाने पर लोन का फर्जीवाड़ा हुआ है। इस पर मंत्री जी ने कहा ईएफआईआर होगी, जांच चल रही है, यह फर्जीवाड़ा भाजपा के शासनकाल में हुआ। कॉपरेटिव बैंक में इतना पैसा पहली बार डाला जा रहा है। भाजपा शासन में 2 लाख करोड़ का ओवरड्राफ्ट है। कमलनाथ जी ने इतना प्रदेश पर कर्ज होने के बाद भी किसानों के कर्जे में ऋण माफी का पैसा डाल रहे हैं। प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं में बीजेपी के नेता सम्मिलित हैं, जो ऐसी वारदातें कर रहे हैं। किसानों को गेहूं पर बोनस के संबंध में जल्द ही निर्णय होगा। मंत्रिमंडल में बात हो रही है, होशंगाबाद को बिजली के मामले में आइडियल जिला बनाया है। किसानों को सिंचाई के लिए 8 घंटे बिजली की जगह, अब 10 घंटे बिजली कांग्रेस सरकार देगी। होशंगाबाद में यह आइडियल प्रोजेक्ट सक्सेस हुआ, तो अन्य जिलों सहित पूरे प्रदेश में किसानों को 10 घंटे बिजली कांग्रेस की सरकार देगी। दूसरी और हमने किसानों के बिजली के बिल माफ कर दिए हैं।