Loading...
अभी-अभी:

भोपालः अस्पताल परिसर में ही गर्भवती महिला दर्द से कराहती रही, मिल नहीं पाई कोई सुविधा

image

Jun 3, 2019

दुर्गेश गुप्ता- राजधानी भोपाल के जयप्रकाश शासकीय अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहाँ पर इलाज के लिए पहुँची गर्भवती महिला की दर्द से कराहते हुए फर्स पर ही डिलिवरी हो गई। डिलिवरी के बाद बच्ची के फर्श पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने वार्ड मे भर्ती करवाया। बावजूद उसके अस्पताल का कोई भी डॉक्टर महिला के इलाज के लिए नहीं आया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक महिला इलाज के लिए बैठी थी, तभी वह दर्द से कराहने लगी। देखते ही देखते महिला को ब्लडिंग होने लगी और महिला ने फर्श पर ही डिलिवरी कर दी।

महिला के पति ने अस्पताल परिसर पर गम्भीर आरोप लगाए

वहीं महिला के पति ने अस्पताल परिसर पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। महिला के पति के मुताबिक डिलिवरी के बाद अभी तक महिला का इलाज करने कोई भी डॉक्टर नहीं आया। पति ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुँचा तो इमरजेन्सी वार्ड में बैठी डॉक्टर ने कहा कि महिला को प्रसूती विभाग में ले जाओ। लिहाजा पत्नी को ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं होने से मैं पत्नी को लिफ्ट से प्रसूति विभाग तक ले गया। मगर वहाँ पर कोई डॉक्टर मोजूद नहीं था, इसलिए पत्नि का सही समय पर इलाज नहीं हो पाया। नतीजतन महिला की डिलिवरी फर्श पर हो गई और बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं अभी तक इलाज के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं आए है।

गौरतलब है विगत दिनों पहले ही कमलनाथ सरकार ने शासकीय अस्पतालों पर मरीजों की सुविधाओं के लिए डॉक्टर की ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करने के आदेश दिए थे। बावजूद प्रदेश की राजधानी के शासकीय अस्पतालों में ही ऐसे मामले का सामने आना कहीं न कहीं अस्पताल स्टाफ की बड़ी लापरवाही बयां करती है।