Loading...
अभी-अभी:

मरीज के साथ अस्पताल कर्मचारियों ने की मारपीट : एमवायएच

image

Mar 6, 2018

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में सोमवार रात को इलाज करवाने आए एक घायल मरीज और उसके परिजन को एमवाय अस्पताल के कर्मचारियों सुरक्षागार्डों और बाउंसरों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। घायल को अस्पताल में मौजूद मीडियाकर्मियों बचाने आये तो बाउंसर उनसे भी झूमाझटकी और मारपीट कर कैमरे छीनने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद मीडियाकर्मियों ने घायल को बचाया। वहीं पूरी घटना सामने आने के बाद एमवाय अस्पताल को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है।

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में सोमवार रात गौतम नाम का एक युवक अपने परिजन के साथ इलाज करवाने एमवाय अस्पताल आया था जहाँ पर्ची बनाने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते एमवाय अस्पताल के कर्मचारी, सुरक्षागार्ड ओर बाउंसर, गौतम और उसके साथी पर टूट पड़े और उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

अस्पताल में मौजूद मीडियाकर्मियों को जब इसकी भनक लगी तो वो आगे आए और घायल गौतम ओर उसके साथी को बचाने की कोशिश की इससे बाउंसर ओर सुरक्षागार्डों ने मीडियाकर्मियों पर हमला कर उनके कैमरे भी छीनने की कोशिश की लेकिन जैसे तैसे उन्होंने घायल को बचाया। घायल युवक ने कैमरे के सामने पिटाई करने वाले के बारे में बताया।

इलाज करवाने आये घायल और उसके साथी की पिटाई और मीडियाकर्मियों के साथ हुई इस घटना से एमवाय अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था निजी कंपनी के हाथों में है और उसने अस्पताल में बाउंसरों को तैनात कर दिया है जो अपराधी प्रवृत्ति के है। जो इलाज के लिए आये गरीब और बेसहारा लोगो की पिटाई करने के साथ ही महिलाओं से अभद्रता करने में भी पीछे नही है।