Loading...
अभी-अभी:

आठनेर: देखरेख के अभाव में सैकड़ों बोरी यूरिया खाद हुआ खराब, खाद का जहां भंडारण था वो भवन भी खंडहर में तब्दील

image

Dec 29, 2019

विजय प्रजापति - ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सहकारिता समिति पुसली के गांव गुणखेड में शासन द्वारा हजारों बोरिया खाद और यूरिया की भिजवाई गई थी जो की देखरेख के अभाव के कारण खराब हो चुकी है। वहीं जिस भवन में इस खाद का भंडारण किया गया था, वह भी खंडहर में तब्दील हुआ पड़ा है। जिसको लेकर के ग्रामीणों ने कई बार प्रबंधक शालिकराम पटिया को लिखित और मौखिक तौर पर भवन को सुधार करने के लिए कहा। आज पर्यंत शाखा प्रबंधक ने कोई भी सुधार योग्य कदम नहीं उठाया। जिसके चलते 2015 और 2016 में शासन द्वारा आवंटित की गई खाद और यूरिया की बोरिया खराब हो गई। जहां एक और मध्य प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत चल रही है, जिसका विरोध विपक्षी पार्टियों द्वारा भी सरकार को चेताने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और किसान आए दिन यूरिया के लिए लाइन लगाकर समितियों के सामने परेशान हो रहे हैं। फिर भी समिति के प्रबंधक इस प्रकार की लापरवाही करने से बाज नहीं आते।

प्रबंधक कहते हैं कि 6 बोरी ही हुआ यूरिया खराब

इस विषय में समिति के प्रबंधक से जब दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मेरे समिति के अंतर्गत आने वाले गांव गुणखेड में लगभग खंडहर नुमा भवन में 6 बोरिया यूरिया की रखी हुई है जो बांटने योग्य नहीं है। आपके द्वारा बताया गया है कि यहां पर सबसे ज्यादा यूरिया की बोरिया खराब हो गए हैं लेकिन यह बात सरासर गलत है और मैं उस को सिरे से खारिज करता हूं। यहां पर सिर्फ 6 बोरिया ही यूरिया की रखी हुई है तो सैकड़ों बोरिया खराब होने की तो बात ही नहीं। इस तरह कृषि विभाग सहित जिम्मेदार व्यक्ति यूरिया को लेकर अलग-अलग मन गलत बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं।