Apr 8, 2024
Chief Minister Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस बार उन्होंने विपक्ष और प्रशासनिक अमले को आड़े हाथ लिया. बता दें कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने पटवारियों की मनमानी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि किसान का काम करते समय पटवारी भी कलेक्टर का बाप बन जाता है।
दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव राजगढ़ पहुंचे और बीजेपी के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए. उस वक्त मंच से मुखिया मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं से बात की और कहा कि यहां खेती अच्छी चल रही है. हर जगह बांध बनाये जा रहे हैं. कृषि के अंदर एक माहौल विकसित हुआ है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सारंगपुर के 40 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
