Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी, मंत्री जी ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

image

Oct 3, 2021

मनीष जायसवाल : मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा सीटो के साथ साथ खंडवा लोक सभा सीट पर उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद से क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है लेकिन चुनावी सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है।  

चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी
बता दें कि, चुनाव आयोग द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए चुनावी सभा और रैलियों में कोविड 19 के नियमों का सख्ती से पालन करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन राजनैतिक पार्टियों की सभाओं में चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी की जा रही है।

मंत्री जी ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
चुनाव आयोग द्वारा चुनावी सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन नेपानगर विधानसभा के अम्बा गांव में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की सभा में जनप्रतिनिधियों ने इसका खुले आम मखौल उड़ाया है। जहां जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा बूथ प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में मंत्रीजी के अलावा किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया न ही मास्क का उपयोग किया गया।