Oct 3, 2021
अमित निगम । रतलाम में देर शाम थावरिया बाज़ार में एक चार मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त इस रास्ते पर कोई नहीं था। यहीं पास में स्कूल भी है मगर रविवार होने से स्कूल बन्द था।
30 से 40 साल पुराना है मकान
रहवासियों के मुताबिक, यह मकान लगभग 30 से 40 साल पुराना है। इस मकान के मालिक को कई बार मकान की जर्जर स्थिति के बारे में कहा गया मगर मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं मकान मालिक को पूर्व में नोटिस भी दिया जा चुका था। इस मकान में किराये से रह रही छात्राओं ने 2 दिन पहले ही मकान यहां से खाली किया है।
विद्युत लाइन को हुआ नुकसान
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची, मगर देर तक चालू लाइन को बंद करने के लिए विद्युत कर्मचारी वहां नहीं पहुँच पाए। मकान गिर जाने से सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही विद्युत लाइन को भी नुकसान हुआ है। निगम अमले ने मौके पर पहुंचकर वहां से मलबा हटाया है।