Loading...
अभी-अभी:

अवैध हथियारों के सौदागरों के गिरोह का पर्दाफाश, 8 बदमाशों से 20 हथियार और 11 कारतूस बरामद

image

Mar 13, 2019

अज़हर शेख- इंदौर क्राइम ब्रांच ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी हांसिल करते हुए अवैध हथियारों के सौदागरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए बदमाशों में से एक सिकलीगर है, जो हथियार बनाने का काम करता है। जबकि अन्य इन हथियारों की खरीद फरोख्त का काम करते हैं। 8 बदमाशों से 20 हथियार और 11 कारतूस बरामद किये गए हैं।

इंदौर में हथियारों की लम्बे समय से कर रहे थे सप्लाई

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने अपनी कार्रवाई में तेजी ला दी है। इसके तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धार जिले का रहने वाला सिकलीगर तेरसिंह इंदौर में हथियारों की डिलीवरी देने आ रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे धरदबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 4 कट्टे और 3 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इंदौर में हथियारों की लम्बे समय से सप्लाई करता आया है। मध्यप्रदेश के कई शहरों के आलावा तेरसिंह महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में भी हथियारों की सप्लाई करता रहा है।

कोर्ट से जमानत के बाद बदमाशों ने फिर हथियारों की खरीद फरोख्त कर दी थी शुरू

इसके अवाला उसने अब तक शहर में कई लोगों को हथियार बेचने की बात भी कबूल की। उसके बताये नामों के अनुसार पुलिस ने देउल पंवार को 1 पिस्टल और 1 कारतूस, मोहम्मद हनीफ को 5 कट्टों और 2 कारतूस, मुबारिक खान को 1 कट्टा और 1 पिस्टल माय कारतूस, सलीम खान को 2 कट्टों और 2 कारतूस, भैरुलाल को 2 कट्टे माय कारतूस, इसरार को 1 कट्टा और 1 पिस्टल माय कारतूस और मनोज निरगुड़े को 2 कट्टों सहित गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को हथियार बेचे हैं। पुलिस की माने तो हथियारों की बड़ी खेप हाथ लगने की वजह से होने वाली कई घटनाओं को पहले ही नियंत्रित कर लिया गया है। हालांकि इनमें से कुछ बदमाश पहले भी हथियारों सहित पकडे जा चुके हैं। लेकिन कोर्ट से जमानत होने के बाद इन बदमाशों ने एक बार फिर हथियारों की खरीद फरोख्त शुरू कर दिया था।