Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः वाहन  चोर वाहनों की चोरी के लिए करते थे एडवांस बुकिंग 

image

Mar 13, 2019

अज़हर शेख- इंदौर पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो वाहन चोरी करने के लिए एडवांस में बुकिंग लेते थे और उसे देवास में ले जाकर बेच देते थे। इन चोरों में खास बात यह है कि चोरी करने के पहले आरोपी चोरी करने के लिए एडवांस बुकिंग लेते थे।  इनके पास सबसे ज्यादा गाड़ी की मांग हीरो सीडी डॉन बाइक की डिमांड ज्यादा होती थी। क्योंकि इसका इंजन निकाल कर गन्ने की चरखी बनाने के काम में आता है और गर्मियों में गन्ने की चरखी के लिए इस गाड़ी के इंजन की मांग ज्यादा रहती है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 इंदौर के, वहीं एक आरोपी देवास का है। एक आरोपी फरार है।  

पुलिस ने 18 वाहन सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी करने के लिए गाड़ियों के पहले ही एडवांस में बुकिंग ले लेते थे। इन आरोपियों के पास पुलिस ने 18 चोरी के वाहन जब्त किए हैं।  पूछताछ में इन आरोपियों ने 3 दर्जन से ज्यादा वारदात कबूल है।  जो कि इन्होंने एमआईजी, विजय नगर, राजेंद्र नगर और इंदौर के अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की है।  दरअसल इनमें आरोपी राम नाथ और राजवीर नगर निगम में सफाई मशीन पर काम करते थे और शहर में जहां से बाइक चुरानी होती थी, वहां की पहले ही रेकी कर लेते थे।  यहां से वाहन चुराकर यह लोग लसूडिया में इसके साथी राहुल वर्मा के बिल्डिंग के बेसमेंट में छुपा देते थे  और बेचने के समय देवास में अर्जुन नाम के व्यक्ति को बेच देते थे।  इसमें खास बात यह है कि यह आरोपी इन गाड़ियों में लगने वाले इंजन का इस्तेमाल गर्मी के समय में गन्ने के ठेले पर लगने वाले मशीन पर होता है और इसका जनरेटर बनाकर उसे बेचते थे।