Loading...
अभी-अभी:

खबर का असर : दो आरोपियों को एक्टिवा पर पेशी के लिए कोर्ट ले जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान

image

Sep 13, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा: ग्वालियर में एक बार फिर से स्वराज एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर हुआ है। चोरी के मामले में दो आरोपियों को दुपहिया वाहन पर पेशी के लिए कोर्ट ले जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है और पूरे मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा व नियमों को ताक पर रखने वाले सिपाही और उटीला थाना प्रभारी पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

एक्टिवा पर ले जा रहे थे आरोपियों को..
दरअसल पूरा मामला बुधवार का है जब उटीला थाना में पदस्थ एक सिपाही एक्टिवा पर दो चोरी के आरोपियों को हथकड़ी सहित पेशी के लिए जिला कोर्ट ले जा रहा था उसी समय स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने उसे अपने कैमरे में कैद किया था। इस दौरान आरोपियों ने हथकड़ी छुपानेे का भी प्रयास किया था, जिसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने अपने संज्ञान में लिया है और आरोपियों को  बिना सुरक्षा  के कोर्ट में  पेश करने को  काफी  लापरवाही पूर्ण  माना है साथ ही कहीं ना कहीं मोटर व्हीकल एक्ट का भी उल्लंघन देखने मेंं आया है ऐसे में अब पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच एसडीओपी मुनीष राजौरिया को सौंप दी और 2 दिन में इस मामले की जांच रिपोर्ट  मांगी है  जिसके बाद सुरक्षा और नियमों को ताक पर रखनेे वाले पुलिस कर्मी और थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

लाापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें की जिला मुख्यालय से होटल थाने की दूरी करीब 35 किलोमीटर है ऐसे में थाने में पदस्थ सिपाही एक्टिवा पर सवार होकर अपने पीछे चोरी के दोनों आरोपियों को बैठा कर ग्वालियर जिला कोर्ट में पेश कर लाया था इस दौरान बिना सुरक्षा के पीछे बैठे आरोपी कूदकर भाग भी सकते थे या फिर कोई और वारदात हो सकती थी ऐसे में कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही नजर आती है फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू हो गई है और अब देखना होगा कि लापरवाही करने वालों पर क्या कार्रवाई होती है।