Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में खुद को गोली मारने वाले युवक को डॉक्टर ने किया ब्रेन डेड घोषित

image

Jul 4, 2018

राजधानी भोपाल हबीबगंज थाना इलाके में खुद को गोली मारने वाले युवक की हालत में पहले सुधार बताया जा रहा था लेकिन अब डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। बता दें घटना के तुरंत बाद ही युवक को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां युवक का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है गौरतलब है कि युवक का प्रेम प्रसंग मोहल्ले में ही रहने वाली एक युवती से चल रहा था और युवती से शादी करना चाहता था लेकिन, युवती के पिता ने शादी करने से मना कर दिया था।

बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष अतुल लोखंडे का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि अभी युवक का ब्रेन काम कर रहा है और उसके ठीक होने की उम्मीद कम है लेकिन, जब तक उम्मीद है उसे ब्रेन डेड घोषित नहीं किया जा सकता है।

परिवार के सदस्यों से आर्गन डोनेशन की चर्चा
इसके ठीक विपरीत परिजनों का कहना है कि अतुल के ब्रेन डेड जैसी स्थिती को देखते परिवार के सदस्यों से आर्गन डोनेशन की चर्चा की है और परिवार जनों ने इसके लिए आर्गन डोनेशन करने का निर्णय लिया है वहीं युवक और युवती के मंदिर में शादी करने का भी दावा किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि अतुल लगातार इस विवाह को सामाजिक रुप देने का प्रयास कर रहा था लेकिन, लड़की के पिता के शादी से मना करने पर घटना घटित हुई है। इसके अलावा आत्महत्या को उकसाने का युवती के परिजनों पर और सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट को भी अंतिम बयान मानकर मामला दर्ज करने की मांग की है। 

एसपी राहुल कुमार का क्या है कहना
युवक को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी राहुल कुमार का कहना है कि अभी युवक की हालात नाजुक है लेकिन, उसके अच्छे होने की भी उम्मीद है इसीलिए लगातार उसकी देखरेख की जा रही है वहीं पुलिस भी अपना काम कर रही है और युवक के दोस्त, परिजनों सहित युवती और उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रहे हैं मामले में तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बीजेपी विधायक और भोपाल जिलाध्यक्ष के मुताबिक
बीजेपी विधायक और भोपाल जिलाध्यक्ष का कहना है कि अतुल लोखंडे के इस नाजुक समय में पार्टी उनके साथ है और इलाज के लिए जो भी जरुरत होगी सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

पुलिस कर रही लगातार जांच
प्रेम प्रसंग में हुए गोलीकांड के मामले भोपाल पुलिस लगातार जांच कर रही है और मामले के हर एक बिंदुओं को गंभीरता से लिया जा रहा है फिलहाल, मामले की जांच कई और भी खुलासे अभी होना बाकी है देखना होगा मामले की जांच में और क्या खुलासे होते हैं।