Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट में गरीबों को मिल रहा खराब राशन, नगर परिषद CMO ने दिया गैर जिम्मेदाराना बयान ...

image

Apr 30, 2020

रामनरेश श्रीवास्तव : चित्रकूट में कोटेदार द्वारा गरीबों को सड़ा चावल वितरित किए जाने को लेकर नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ रमाकांत शुक्ला का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। खराब राशन को लेकर चित्रकूट के एक मीडियाकर्मी द्वारा बात किए जाने पर सीएमओ ने गरीबों के साथ भद्दा बयान दिया और कहा कि कोटेदार जैसा राशन दे रहा है वैसा ही मिलेगा। सरकार जिस तरह का राशन दे रही है वही इनको खाना पड़ेगा, इनके लिए बासमती चावल थोड़ी ना मिलेगा। इनको क्या बासमती चावल दिया जाएगा! जैसा मिल रहा है जो मिल रहा है ये वैसा ही खाएं।

सीएमओ ने कोटेदार का किया बचाव
एक तरफ तो सरकार गरीबों को अच्छा राशन देने की बात कर रही है, कोई भी गरीब भूख से न मरे इसके लिए दिन रात लोग लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए हमेशा फोटो खिंचवाने वाले छपास सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे कोटेदार का बचाव किया है और गरीबों को सड़ा चावल खाने की मजबूरी बता रहे हैं।

गरीब की जिदंगी से कर रहे खिलवाड़
बता दें कि, नगर परिषद में बाबू से सीएमओ बने रमाकांत शुक्ला कहीं मंदाकिनी के नाम पर, तो कहीं गरीबों को राशन बांटने के नाम पर अगली पंक्ति में खड़े होकर फोटो खिंचवाना इनकी छपास कार्यशैली में है, लेकिन गरीबों के साथ खड़े होकर खुद फोटो छपवाने वाले सीएमओ गरीबों की ही जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। मनमानी करने के लिए कोटेदारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और भद्दा बयान देने से भी नहीं कतरा रहे हैं।