Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुर : सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने के लिए पुलिस प्रशासन ने निकाली जागरूकता रैली

image

Apr 30, 2020

देवेन्द्र कुशवाहा : नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्रवासियों को जागृत करने के लिए और लॉक डाउन का पालन कराने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। बता दें कि, एक युवक यमराज का रूप बनाकर चल रहा था तो वहीं दूसरा युवक कोरोना वायरस बना था। डीजे के साथ संगीत पर नगर के मशहूर गायक शंकर प्रजापति कोरोना पर गीत प्रस्तुत कर रहे थे। यमराज का रूप गुड्डू पेंटर एवं कोरोना के रूप मैं मैं कमलेश कहार थे।

नगर के विभिन्न मार्गो पर निकाली गई रैली
रैली में एसडीएम वंदना जाट, टीआई अजय तिवारी सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी साथ चल रहे थे। नगर के विभिन्न मार्गो पर यह रैली निकाली गई। सरकार प्रशासन समाजसेवी कलाकार सभी मिलकर कोरोना महामारी से बचने के उपाय बता रहे हैं। 

घर में रहने की दे रहे सलाह
इसके साथ ही जरूरत ना होने पर घर में रहने की सलाह दी जा रही है। बार-बार हाथ धोना सोशल डिस्टेंसिंग रखना और बीमारी के किसी भी लक्षण दिखने पर चिकित्सक को दिखाना बताया जा रहा है। नगर परिषद एक कर्मचारी माइक द्वारा अपील कर रहे हैं कि जो बाहर से आए हैं कौन है उनकी जानकारी दें तथा आने वाले लोग अपनी जांच करवाएं।