Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट में दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण के मामले में 20 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

image

Feb 13, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव - धर्म नगरी चित्रकूट के सदगुरू पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल से दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा किए गए दो बच्चों के अपहरण से लोग दहशत में हैं क्योंकि 20 घंटे बाद भी अपहृत  बच्चों का सुराग नहीं लग पाया तो वहीं मासूम बच्चों को छुड़ाने में यूपी/एमपी की पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है इसके साथ ही अपहृत बच्चों के परिजन बच्चों की सकुशल रिहाई के लिए अलग  से भी प्रयास में जुटे है फिलहाल अपहरण उद्योग से जुड़ा यह मामला बड़ी फिरौती वसूलने के लिए लग रहा है।

कई अहम सुराग लगे हांथ

हालांकि पुलिस को अपहरणकर्ता बदमाशों के मामले में कई अहम सुराग भी हासिल हुए हैं अपहरण की आशंका को लेकर पुलिस कई संदिग्धों को यूपी एमपी के 2 थानों में बैठा कर पूछताछ कर रही है तो वहीं चित्रकूट रामघाट से ब्लैक कलर की पल्सर बाइक के भी पकड़े जाने की जानकारी आ रही है आपको बता दें कि दिल दहलाने  वाली इस घटना से पूरा चित्रकूट यूपी एमपी का इलाका आक्रोशित है कल शाम को ही सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट अस्पताल के सामने हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी बेकाबू भीड़ ने अस्पताल गेट के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और गेट कीपर चौकीदारों को भी दौड़ा लिया इसके बाद जब सतना एसपी संतोष सिंह गौर पहुंचे तब कहीं मामला शांत हुआ और पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द अपहरणकर्ताओं को पकड़ा जाएगा और बच्चों की सकुशल रिहाई की जाएगी।

अपहरणकर्ताओं ने नहीं मांगी कोई फोरौती

लेकिन अभी तक न तो बदमाश पुलिस के हाथ लगे और ना ही परिजनों के पास अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की डिमांड भेजी है जिससे मासूम बच्चों के लिए और भी खतरा बना हुआ है अपहरण से जुड़े मामले में यूपी के चित्रकूट बड़ी पुलिया चौराहा  में एक कार और बाइक सवारों के बीच एक्सीडेंट पर भी अपहरणकर्ताओं की हमशक्ल के दो शख्स का चेहरा सामने आया है जो अपहरणकर्ताओं से हूबहू मिलते हैं हो सकता है पुलिस को इन संदिग्धों से भी अहम सुराग लग सके।

अब तक पुलिस के हांथ खाली

सूत्रों का कहना है कि यह दोनों बाइक चालक भी यूपी पुलिस की कस्टडी में है तो वही कुछ ही देर में यूपी/एमपी पुलिस की मीटिंग भी चित्रकूट के नयागांव थाना क्षेत्र में होगी जिसमें बच्चों के अपहरण को लेकर कोई बड़ी रणनीति बनेगी या फिर संदिग्धों के माध्यम से बदमाशों के गिरेबान तक पुलिस पहुंच सकती है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं अब देखना यह है चित्रकूट की इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश यूपी/एमपी की पुलिस कब तक कर पाती है और बच्चों को सकुशल छुड़ा पार्टी भी है या नहीं एक बड़ा सवाल है?