Loading...
अभी-अभी:

अवैध उत्खनन के मामले में एयरफोर्स स्टेशन को बड़ा खतरा, संभागीय कमिश्नर से की गई शिकायत

image

Jul 3, 2018

ग्वालियर का एयरफोर्स स्टेशन कई मामलों में अहम है इस स्टेशन को सेंध लगाने में आईएसआई से लेकर बंगलादेशी घुसपैठियें भी पकड़े जा चुके है लेकिन अब इस स्टेशन को किसी और से नही बल्कि खनन माफियों से खतरा है इस स्टेशन के कुछ किलोमीटर के सारउडिंग एरिये में अवैध खदानों के साथ-साथ ईंट भट्टे संचालित हो रहे है जिसके कारण एयरफोर्स स्टेशन से एक्साइज के उड़ने वाले फाइटर प्लेनों को टेक ऑफ और लेंडिग में खतरा पैदा कर रहा है इस संबंध में एयरफोर्स के आधिकारी कई बार प्रशासनिक आधिकारियो को लिख चुके है लेकिन नतीजा सिफर रहा है। 

48 विभागों को बनाया पार्टी

ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन के खतरे का मामला प्रशासनिक स्तर तक ही समिति हो अब इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में एक जनहित याचिका भी पेश कर दी गयी है जिसमें कहा गया है कि खनन माफियां पुरा संपदा को नुकसान तो पहुंचा रहा है साथ ही साथ खनन देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे है इस मामले में याचिकाकर्ता ने भारत सरकार से लेकर प्रदेश सरकार सहित 48 विभागों को पार्टी बनाया है साथ ही मांग की है कि तत्काल अवैध माइनिंग को रोका जाए।

अवैध माइनिंग से नुकसान

ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर ग्वालियर कमिश्नर का बचकाना जबाब भी समाने आया है कमिश्नर बीएम शर्मा के मुताबिक ये चोर सिपाई का खेल है जो कभी थमने वाला नही है लेकिन वे इस बात को भी मान रहे है कि कुछ इलाका एयरफोर्स स्टेशऩ से सटा है जिसके कारण अवैध माइनिंग से नुकसान हो रहा है लेकिन अब जब स्वराज एक्सप्रेस  ने एयरफोर्स स्टेशन के फाइटर प्लेन की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है तो आनन-फानन में कमिश्नर ने अवैध करने वालों पर कार्रवाई के आदेश जिले के कलेक्टर को दिए है।  

एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद फाइटर प्लेनों पर खतरा

एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाकों में हो रही अवैध माइनिंग का सिलसिला कोई दो-चार महीने पुराना नही है बल्कि अवैध माइनिंग का खेल सालों से चला आ रहा है लेकिन प्रशासनिक अफसर और खनन माफिया के गठजोठ से एयरफोर्स स्टेशन मौजूद फाइटर प्लेनों पर खतरा और भी बढ़ता जा रहा है। जिस पर किसी की नजर नही है।