Loading...
अभी-अभी:

पूरनखेड़ी टोल पर भाजपा नेताओ ने टोल फ्री करने को लेकर किया हंगामा

image

Jul 3, 2018

पूरनखेड़ी टोल एक बार फिर हंगामे कि भेंट चढ़ा जब अवैध वसूली और ज्यादा टोल लेने कि शिकायत लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश चैहान सेंकड़ो लोगो के साथ टोल पर पहूंचे और टोल फ्री करने को लेकर हंगामा कर दिया हंगामा बड़ता देख टोल कर्मचारी टोल दोड़कर भाग खड़े हुए घटना कि जानकारी लगते ही कोलारस और लुकवासा पुलिस टोल पर पंहुची और मामले को संभालने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी टोल पर मौजूद लोगो ने जमकर हंगामा किया और शिवपुरी जिले कि सभी छोटी बड़ी गाडियो को फ्री करने कि जिद पर अड़ गए। 

करीब तीन घंटे के हंगामे के बाद इरकॉम कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद बैठक हुई जिसमें भाजपा नेताओ शिवपुरी जिले कि गाडियो को फ्री करने पर जोर दिया वहीं इरकॉम कंपनी के अधिकारी यह मामने को तैयार नही हुए जिसपर दोनो पक्षे में तय हुआ जब तक इरकॉम कंपनी के कई परिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधयो के बीच बैठक तय नही होती जब तक शिवपुरी जिले वासियो के लिए टोल निशुल्क रहेगा बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह से टोल वसूली में परिवर्तन कर सकते है। 

साथ ही वहस के दौरान स्थानीय लोगो ने तौल के नाम पर टोल कर्मियो कि वसूली कि बात रखी तो टोल के जिममेदारो ने माना कि कांटे में कहीं कोई गड़बड़ है जिससे कांटा तौल में ज्यादा बता रहा है जबकी कंपनी के कर्मचारियो के द्वारा वाहन को ओवर लोड बताकर बसूली का जा रही है बातचीत के दौरान इरकॉम कंपनी के अधिकारी ने क्षेत्र कि जनता को सार्वजनिक रूप से चोर कहा जिसपर भाजपा नेता और स्थानीय लोग भड़क गए और टोल अधिकारीयो को खरी खोटी सुना दी।