Loading...
अभी-अभी:

सुल्तानगढ़ वाटरफॉल हादसे में देवदूत बने लोगो को शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मान

image

Aug 25, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पिकनिक मनाने गए ग्वालियर के लोगों को बचाने में देवदूत बनकर आए 10 स्थानीय लोगों का शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सम्मान किया इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और शहर के प्रथम नागरिक महापौर विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद थे यह वह लोग हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिला प्रशासन का हाथ बटाते हुए 34 लोगों को सुल्तानगढ़ वाटरफॉल की चट्टानों से जान जोखिम में डालकर निकाला था।

इस हादसे में हुई 9 लोगो की मौत

यह बात अलग है कि इससे पहले 11 लोग इस वाटरफॉल में बह गए थे जिनमें दो किसी तरह निकल आए थे लेकिन 9 लोगों की मौत हो गई थी स्थानीय  नागरिक और इस हादसे के पीड़ितों को बचाने वाले लल्लन बाथम, भागीरथ आदिवासी, निजाम खान, रामसेवक प्रजापति, देवेंद्र सिंह धाकड़ ऐसे लोग हैं जो प्रशासन के बार-बार मना करने पर भी उन्हें भरोसा दिलाते रहे कि जिला प्रशासन उन्हें मदद करे तो वे सभी लोगों को निकाल लेंगे।

मुख्यमंत्री ने कही सम्मानित करने की बात

आखिरकार रात को एक बजे प्रशासन इन लोगों की मदद करने तैयार हुआ और फिर उन्होंने रस्सी के सहारे एक-एक कर 34 लोगों को किनारे तक पहुंचाया इससे पहले बरसते पानी में हेलीकॉप्टर सिर्फ 5लोगों का ही रेस्क्यू कर सका था मौके पर पहुंचे ग्वालियर शिवपुरी के जनप्रतिनिधि और पुलिस जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जांबाज लोगों की तारीफ की थी मुख्यमंत्री ने भी इन लोगों को सम्मानित करने की बात कही है और सभी को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।