Loading...
अभी-अभी:

गर्भ में शिशु मृत्यु के मामले में ग्वालियर जिला प्रदेश में पहले पायदान पर

image

Mar 17, 2018

ग्वालियर। गर्भ में शिशु मृत्यु दर के मामले में ग्वालियर जिला मध्य प्रदेश में सबसे ऊपर है। यहां  2.7 पर्सेंट बच्चे पैदा होने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। ये चौंकाने वाले आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में सामने आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 10 महीनों में ग्वालियर में 29306 बच्चे पैदा हुए, जिनमें से 806 बच्चों की प्रसव के दौरान ही मौत हो गई। जबकि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर 1.7% है, पिछले 10 माह में प्रदेश में सरकारी अस्पतालों से 19215 बच्चों ने दुनिया में आने से पहले ही दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग नहीं कर पा रहा कारणों को स्पष्ट...

अभी तक ग्वालियर का स्वास्थ्य विभाग शिशु मृत्यु दर के कारणों को स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। इसलिए इस पर कंट्रोल नहीं हो रहा है। शिशु मृत्यु के ये आंकड़े अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 तक के हैं। इस दौरान प्रदेश में 11 लाख 9 हजार बच्चों ने जन्म लिया। इनमें से प्रदेश में 1 पॉइंट 7% बच्चे कोख में ही मारे गए। यह हाल तब है जब जननी सुरक्षा योजना पर सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

चार प्रमुख शहरों की स्थिति.... 

·  ग्वालियर में कुल पैदा हुए बच्चे 29,600 गर्भ में मौत हो गई 806, बच्चों की डेथ परसेंटेज 2.7 पर्सेंट 

·  भोपाल में कुल पैदा हुए बच्चों की संख्या 40706 गर्भ में मौत 974 बच्चों की डेथ परसेंटेज  2.3 पर्सेंट 

·  जबलपुर में पैदा हुए बच्चे 33514 गर्भ में मौत 390,  बच्चों की डेथ परसेंटेज  1.2 पर्सेंट 

·   इंदौर में कुल पैदा हुए बच्चे 48324 गर्भ में मौत  391, बच्चों की डेथ  परसेंटेज  0.8 पर्सेंट 

इनका कहना है...

जो पर्सेंट आय़ा है, वो चौकानें वाला है, हम इस रेशो के आने के बाद सरकारी अस्पतालों की समीक्षा कर रहे हैं, कि आखिर शिशु मृत्यु दर में क्यों इजाफा हो रहा है।

डॉ. एसएस जादौन, सीएमएचओ ग्वालियर